पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना मिली जिसके बाद हड़कंप मच गया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि एक आईईडी बरामद किया गया है. लावारिस बैग मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को पूर्वी दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में भेजा. आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया.
इधर, दिल्ली पुलिस ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार के बाहर विस्फोटक रखने के पहले पूरे इलाके की रेकी की गयी थी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि विस्फोटक रखने वालों तक पहुंच सके. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि सुबह 10:20 बजे उसके पास एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि गाजीपुर फूल बाजार के पास एक लावारिस बैग पड़ा है. पुलिस को जिस शख्स ने सूचना दी, उसकी स्कूटी के पास यह बैग रखा गया था.
#UPDATE | Delhi Police recovers an IED in Ghazipur Flower Market
"Based on the information received, an IED has been recovered," Police Commissioner Rakesh Asthana says
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/eFeYU7nO26
— ANI (@ANI) January 14, 2022
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इसे किसने यहां रखा और उसका उद्देश्य इसके पीछे क्या था. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी हुई है. गणतंत्र दिवस से पहले संदिग्ध बैग में IED मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में है.
सुबह बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और मार्केट को खाली करा लिया. पुलिस के साथ ही एनएसजी और आईबी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बैग कहां से आया और कौन इसे यहां रखकर गया इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.
Also Read: पंजाब को दहलाने की साजिश! अमृतसर से भारी मात्रा में आरडीएक्स किया गया बरामद, चुनाव में कराया जाता धमाका
दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 10 बजकर 20 मिनट पर एक पीसीआर कॉल मिली थी, ऐतिहात के तौर पर सारे SOP को फॉलो करवाया गया. बताया जा रहा है कि फूल मंडी में शुक्रवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. पहले से ही बैग के अंदर बम होने की आशंका जताई जा रही थी.
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में मिले संदिग्ध बैग में IED मिला. खबरों की मानें तो इसे एक बड़े गड्ढे में ब्लास्ट कर निष्क्रिय करने का काम किया गया है. बैग में बम की सूचना के बाद मौके पर पहुंची NSG की टीम ने दिल्ली पुलिस को इस संबंध में हिंट पहले ही कर दिया था.
Posted By : Amitabh Kumar