28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Prayagraj Assembly Chunav: इलाहाबाद दक्षिण से मंत्रियों को भी मिली हार, बेहद दिलचस्प हैं चुनाव के नतीजे

इतिहास के पन्नों को पलटने पर पाएंगे नंद गोपाल गुप्ता नंदी जब पहली बार दक्षिण सीट से विधायक बने थे तो उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता केसरीनाथ त्रिपाठी को मात दी थी.

Prayagraj Allahabad South Vidhan Sabha Chunav: अब इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हो गया है. इसके बावजूद यहां की सीटों का नाम इलाहाबाद है. आज बात करते हैं इलाहाबाद दक्षिण की. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी वर्तमान समय में इलाहाबाद दक्षिण सीट से विधायक हैं. इतिहास के पन्नों को पलटने पर पाएंगे नंद गोपाल गुप्ता नंदी जब पहली बार दक्षिण सीट से विधायक बने थे तो उन्होंने बीजेपी के कद्दावर नेता केसरीनाथ त्रिपाठी को मात दी थी. उन्हें सूबे की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने कैबिनेट मंत्री बनाया था. इस सीट पर 3 मार्च को मतदान होने जा रहा है.

इलाहाबाद दक्षिण का सियासी समीकरण

  • 2017- नंद गोपाल गुप्ता नंदी- बीजेपी

  • 2012- हाजी परवेज अहमद (टंकी)- सपा

  • 2007- नंद गोपाल गुप्ता नंदी- बसपा

  • 2002, 1996, 1993, 1991, 1989- केसरी नाथ त्रिपाठी- बीजेपी

  • 1985- सतीश चंद्र जायसवाल- कांग्रेस

  • 1980- सतीश चंद्र जायसवाल- इंक (आई)

  • 1977- सत्य प्रकाश मालवीय- जेएनपी

Also Read: Prayagraj Assembly Chunav: बारा सीट से 2012 में SP तो 2017 में जीती BJP, विजेता का नाम रहा एक
इलाहाबाद दक्षिण सीट के मौजूदा विधायक

इलाहाबाद दक्षिण सीट से 2017 के चुनाव में बीजेपी के नंद गोपाल नंदी ने जीत हासिल की. उन्हें योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 1.25 लाख

  • वैश्य- 70 हजार

  • अनुसूचित जाति- 45 हजार

  • वैश्य- 40 हजार

  • ब्राह्मण- 40 हजार

  • यादव- 20 हजार

  • अन्य- 50 हजार

इलाहाबाद दक्षिण के मतदाता

  • कुल मतदाता- 4,02,635

  • पुरुष- 2,196,07

  • महिला- 1,82,894

इलाहाबाद दक्षिण के मुद्दे

  • युवाओं के लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें