28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आसनसोल में TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के पोस्टर लगे, ये है वजह…

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के 'लापता होने' के पोस्टर इलाके में लगने के बाद राजनीति हलचल बढ़ गई है. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा के समर्थकों द्वारा यह कार्य किया गया है ताकि तृणमूल कार्यकर्त्ता को बदनाम किया जा सकें.

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के ‘लापता होने’ के पोस्टर इलाके में लगने के बाद राजनीति हलचल बढ़ गई है. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा के समर्थकों द्वारा यह कार्य किया गया है ताकि तृणमूल कार्यकर्त्ता को बदनाम किया जा सकें. पोस्टर पर लिखा है, ‘माननीय सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जी बिहारी बाबू के नाम से जाने जाते हैं, जो बिहारियों के महापर्व छठ पूजा में अपने लोकसभा क्षेत्र से गायब हैं. पोस्टर सामने आने के बाद भाजपा ने भी तृणमूल पर तंज कसना शुरू कर दिया है.

Also Read: West Bengal : केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने किए तारापीठ मंदिर में मां काली के दर्शन
भाजपा के तंज पर तृणमूल का पलटवार

शत्रुघ्न सिन्हा के आसनसोल में लापता होने के लगे पोस्टर को लेकर तृणमूल व भाजपा के बीच टकराव शुरू हो गया है. तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन दासू ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा छठ पूजा के दौरान आसनसोल में ही रहेंगे . तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी कहा ‘सांसद कार्यालय से सभी सेवाएं आम लोगों को मिल रही हैं . किसी ने वह पोस्टर लगा दिया . गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने का पोस्टर इलाके में लगने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. स्थानीय भाजपा नेता अमित गरई ने कहा उन्हें बिहारीबाबू के नाम से जाना जाता है, लेकिन वह छठ पूजा के दौरान अपने क्षेत्र में नहीं हैं वह आम जनता के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं.

मामले की जांच का निर्देश

आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा के लापता होने के लगे पोस्टर को लेकर जहां राजनीतिक माहौल गरमा गया है वहीं तृणमूल की ओर से इस मामले की जांच के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करने की बात कहीं जा रही है. तृणमूल का मानना है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए आखिरकार किस व्यक्ति ने इस तरह का कार्य किया है. तृणमूल का आरोप है कि भाजपा समर्थकों की ओर से इस तरह के कार्य को अंजाम दिया गया है. शत्रुघ्न सिन्हा हर महीने ही आसनसोल आते रहते है लेकिन उन्हें बदनाम करने के लिए उनके लापता होने का पोस्टर लगाया गया है.

Also Read: Dengue in Bengal : दक्षिण कोलकाता में डेंगू का प्रकोप, 80 फीसदी लोग आ चुके हैं चपेट में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें