कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मजदूर दिवस के अवसर पर झुमरीतिलैया स्थित साई इलेक्ट्रोकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि श्रमिकों के सक्रिय सहयोग के बिना देश का विकास संभव नहीं है़ श्रमेव जयते की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में श्रम करने वाला ही देश का सच्चा सिपाही है, जो पूरे देश के विकास की दशा एवं दिशा तय करता है़ आज का दिवस मजदूरों के लिए स्वर्णिम दिवस है, जिसे हम सबों को एक उत्सव के रूप में मनाना चाहिए़ उन्होंने कई महत्वपूर्ण कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी दी़ एलएडीसीएस की अधिवक्ता किरण कुमारी ने श्रमिकों से संबंधित कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करना अति आवश्यक है़ एलएडीसीएस के अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा ने श्रमिक मुआवजा अधिनियम, समान वेतन अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम सहित अन्य कानूनों की जानकारी दी. मजदूरों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा. वरीय अधिवक्ता भैया अनूप कुमार ने कहा कि किसी भी विकासशील देश के सर्वांगीण विकास में वहां के मजदूरों की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है़ अतिथियों का स्वागत साईं इलेक्ट्रोकास्टिंग लिमिटेड के निदेशक कवि याग्निक ने किया. उन्होंने कहा कि फैक्ट्री के सभी कर्मचारी हमारे आधार स्तंभ हैं, जिनकी नींव पर प्रबंधन निर्भर है़ कार्यक्रम का संचालन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया़ मौके पर कंपनी के फाइनेंस मेनेजर कुमार विवेक, डीके वर्मा, बलिराम सिंह, नरेंद्र प्रसाद, उदय प्रसाद सिंह, राधेश्याम सिंह यादव, मुन्ना कुमार, महेश राय, नरेश प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, रोहित कुमार मंडल, महेंद्र महतो, हरिवंश कुमार, नागेन्द्र सिंह, शंकर यादव, कृष्णा कुमार, पंकज कुमार, न्यायालयकर्मी संतोष कुमार, पीएलवी, मजदूर व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है