19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न

बड़हिया. प्रखंड के गिरधरपुर पंचायत स्थित जखौर गांव में बुधवार से आयोजित तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. बुधवार को कलश शोभायात्रा के साथ शुरू हुए इस अनुष्ठान का समापन हवन और कन्या पूजन के साथ किया गया. इसी कड़ी में वैदिक विधि विधान के बीच मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन व प्रतिमाओं के लिए विभिन्न अधिवास कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमें बनारस से पहुंचे आचार्य अजय शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस अनुष्ठान के बीच सपत्निक यजमान की भूमिका में अभिषेक कुमार और मोना कुमारी रही. तीन दिवसीय अनुष्ठान के बीच शिव परिवार के प्रतिमाओं में शामिल शिवलिंग, माता पार्वती, नंदी महाराज व सिद्धिदाता गणेश का अन्नाधिवास, दुग्धाधिवास, जलाधिवास आदि कराया गया. साथ ही स्थापित होने होने वाले प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कराया गया. कार्यक्रम समिति के सदस्यो ने बताया कि दशकों पूर्व निर्मित शिवालय समय के साथ जीर्ण शीर्ण हो गया था. जिसके स्थान पर बने नवनिर्मित शिवालय में उन्हीं पूर्व के प्राचीन प्रतिमाओं का पुनः प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में कृष्णनंदन सिंह, चमरू मुखिया, जयनंदन मुखिया, मुकेश सिंह, छट्टू कुमार आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें