IPL 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए सात बजे मैदान में उतरेंगे. वहीं बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. तीन जीत और एक हार के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर हैं. टीम के तरफ से तेज गेंदबाज मयंक यादव काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इस सीजन आईपीएल की सबसे तेज गेंद भी डाली है. सभी की नजर आज मयंक यादव के प्रदर्शन पर जरूर रहेगी. वहीं बात करें दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की तो, दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं. जिसमें से टीम को एक मुकाबले में जीत और चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. आज दिल्ली कैपिटल्स को अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स अपनी जीत की लय कायम रखना चाहेगी. वहीं सभी क्रिकेट प्रेमी ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान लखनऊ का मौसम कैसा रहेगा और पिच की मदद किस टीम को मिलेगी. तो चालिए जानते हैं लखनऊ के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
IPL 2024: मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, मैच के समय लखनऊ का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम को तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है बाद में तापमान 24 डिग्री तक पहुंच जाएगा. आर्द्रता 28 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बिना रुकावट वाला खेलल देखने को मिल सकता है.
IPL 2024: पिच रिपोर्ट
लखनऊ की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. यहां की पिच की मदद मुख्य तौर पर तेज गेंदबाजों का साथ देती है. वहीं समय के साथ इस पिच की मदद बल्लेबाजों को भी मिलती है. इस पिच का आकलन किसी निश्चित दिन पर ही किया जा सकता है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और सामने वाली टीम को कम के स्कोर में रोकना चाहेगी. अब देखना यह है कि किस टीम को इस मुकाबले में जीत मिलती है और किस टीम को हार का सामना करना पड़ता है.
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, झाय रिचर्डसन, इशांत शर्मा, खलील अहमद, रसिख डार/सुमित कुमार
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, एम सिद्धार्थ
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स टीम
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झे रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद, कुमार कुशाग्र, यश ढुल, जेक फ्रेजर -मैकगर्क, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे, मिशेल मार्श, कुलदीप यादव, लिज़ाद विलियम्स, रिकी भुई, शाई होप, मुकेश कुमार, रसिख डार सलाम, विक्की ओस्टवाल, स्वास्तिक चिकारा
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, दीपक हुडा, अमित मिश्रा, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी