भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप 2023 में हिस्सा ले रही पाकिस्तानी टीम को भारतीय वीजा जारी कर दिया गया है. जिसके बाद बाबर आजम की अगुआई वाली टीम 27 सितंबर को भारत के लिए रवाना होगी. यह जानकारी आईसीसी की ओर से दी गई है.
पाकिस्तानी टीम को भारत यात्रा के लिए 48 घंटे से कम समय में वीजा मंजूरी मिली
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा राष्ट्रीय टीम की हैदराबाद यात्रा में देरी पर वैश्विक संस्था के साथ गंभीर चिंता जताए जाने के कुछ घंटों बाद आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि की. पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए 27 सितंबर को तड़के भारत के लिए रवाना होगी. टीम को निर्धारित यात्रा से 48 घंटे से भी कम समय पहले वीजा मंजूरी मिल गई.
वीजा को लेकर पाकिस्तानी खेमे में अब भी असमंजस की स्थिति बनी
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तान को वीजा जारी किया जा चुका है. वीजा जारी होने को लेकर हालांकि पाकिस्तानी खेमे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पीसीबी के प्रवक्ता उमर फारूक ने कहा, वीजा मंजूरी को लेकर हमें अभी तक भारतीय उच्चायोग से फोन नहीं आया है. हमारी टीम के सदस्य वहां मौजूद हैं. आईसीसी ने वीजा जारी होने की पुष्टि उस समय कि जब पीसीबी ने आईसीसी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस को संबोधित पत्र में दावा किया कि इसमें देरी से टीम की तैयारी प्रभावित हो रही हैं.
Also Read: World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप के स्वागत के लिए असली फूलों की कालीन, जानें किसने किया है तैयार
29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलेगी पाकिस्तानी की टीम
पाकिस्तान को अभ्यास मैच के लिए 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंचने से पहले दुबई में दो दिवसीय ‘टीम बॉन्डिंग’ सत्र आयोजित करना था. भारतीय वीजा पर अनिश्चितता के कारण दुबई के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम हैदराबाद में दो अभ्यास मैच के बाद विश्व कप के इतने ही मुकाबले खेलेगी. टीम को 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच खेलना है.
पाकिस्तान की टीम आखिरी बार 2016 में आई थी भारतीय दौरे पर
पाकिस्तान की टीम ने भारत में आखिरी बार 2016 टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था. दोनों देशों के बीच राजनयिक तनाव के कारण क्रिकेट टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं.
वीजा में देरी से पाकिस्तान टीम की तैयारी प्रभावित
विश्व कप के लिए टीम की तैयारी का सवाल है, वीजा में देरी के कारण झटका लगा है. अभ्यास मैच में चार दिन से भी कम समय बचा है और खिलाड़ी अनिश्चितता की स्थिति में हैं. पाकिस्तान के खेल से जुड़े वीजा आवेदकों को तीन मंत्रालयों (गृह, विदेश और खेल) से मंजूरी की आवश्यकता होती है.
Also Read: रैंकिंग कोई मायने नहीं रखती, वर्ल्ड कप 2023 से पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को दिया यह संदेश