saran news : जलालपुर में पोखरे से बच्चे का शव बरामद

saran news : 14 दिसंबर को पोखरे से मिला था महिला का शव, दोनों शव मां-बेटे के होने की जतायी जा रही आशंका

By SHAILESH KUMAR | December 19, 2025 9:36 PM

saran news : लहलादपुर/छपरा. जनता बाजार थाना क्षेत्र के जलालपुर पोखरे से एक के बाद एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बीते 14 दिसंबर को पुलिस ने पोखरे से एक महिला का शव बरामद किया था. उसकी जांच अभी चल ही रही थी कि इसी बीच उसी पोखरे से एक बच्चे का शव मिलने से मामला और गंभीर हो गया है. लगातार दो शवों के मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं, सूचना मिलते ही जनता बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जतायी जा रही है कि महिला और बच्चा आपस में मां-बेटा हो सकते हैं. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर जनता बाजार थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि शवों की स्थिति और परिस्थितियों को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं और हत्या करने के बाद शवों को पोखरे में फेंका गया हो. हालांकि, पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद पहचान न होने के कारण दाह संस्कार कराने के लिए थाने को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है