25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सानिया मिर्जा को मिला सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

नयी दिल्ली : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को राष्ट्रपति भवन में आज यहां भव्य समारोह में प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि जीतू राय सहित कई अन्य खिलाडियों ने अर्जुन पुरस्कार हासिल किये.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सानिया को पुरस्कार प्रदान किया. वह मैरुन रंग की साडी और नीला ब्लेजर पहने […]

नयी दिल्ली : टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को राष्ट्रपति भवन में आज यहां भव्य समारोह में प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया जबकि जीतू राय सहित कई अन्य खिलाडियों ने अर्जुन पुरस्कार हासिल किये.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सानिया को पुरस्कार प्रदान किया. वह मैरुन रंग की साडी और नीला ब्लेजर पहने हुए थी. दरबार हाल में में तालियों की गडगडाहट के बीच उन्होंने पुरस्कार प्राप्त किया. दरबार हाल में तब खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

लिएंडर पेस के बाद सानिया देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने वाले दूसरी टेनिस खिलाडी हैं. उन्हें यह पुरस्कार तब दिया गया जब अदालत में उन्हें खेल रत्न दिये जाने को लेकर सवाल उठाये गये हैं.
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर अर्जुन पुरस्कार भी वितरित किये. क्रिकेटर रोहित शर्मा, मुक्केबाज मनदीप जांगडा और धाविका एम आर पूवम्मा पुरस्कार हासिल करने के लिए उपस्थित नहीं थे. सेवानिवृत न्यायधीश वी के बाली की अगुवाई वाली समिति ने कुल 17 नामों को अर्जुन पुरस्कार देने की सिफारिश की थी.
राष्ट्रपति भवन में उपस्थित लोगों की सबसे अधिक तालियां सानिया को मिली जिन्होंने पदक, प्रमाणपत्र और 7.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार हासिल किया. वह सोमवार से शुरू होने वाले यूएस ओपन से पहले यहां केवल पुरस्कार हासिल करने के लिए आयी थी.अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को अर्जुन की प्रतिमा,प्रमाणपत्र और पांच लाख रुपये नकद दिये गये.
इस बार भी पुरस्कार विवादों से घिरे रहे. कुछ एथलीटों और कोचों ने मंत्रालय से नियुक्त पैनल की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया. जब लग रहा था कि इस बार के समारोह से पहले कोई विवाद नहीं होगा तभी परा एथलीट एचएन गिरिशा ने सानिया को खेल रत्न देने की सिफारिश को कर्नाटक उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी.
गिरिशा को अब भी पुरस्कार मिलने की उम्मीद है वहीं कुश्ती कोच विनोद कुमार का मामला अदालत में लंबित है. विनोद ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके दावा किया कि वह अनूप कुमार की तुलना में द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने के अधिक हकदार है. सरकार से नियुक्त पैनल ने अनूप कुमार के नाम की सिफारिश की थी. यह अगले सप्ताह पता चलेगा कि उन्हें द्रोणाचार्य मिलेगा या नहीं.
स्टार निशानेबाज जीतू राय के लिए यह गौरवशाली क्षण था जिन्होंने पिछले दो वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. उनके अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर, हाकी स्टार पी आर श्रीजेश और पहलवान बबिता को भी अर्जुन पुरस्कार दिया गया.
पुरस्कार प्राप्त करने वालों की सूची इस प्रकार है : राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार : सानिया मिर्जा, अर्जुन पुरस्कार 2015 : पी आर श्रीजेश, हाकी, दीपा करमाकर, जिम्नास्ट, जीतू राय, निशानेबाजी, संदीप कुमार, तीरंदाजी, मनदीप जांगडा, मुक्केबाजी, बबिता, कुश्ती, बजरंग, कुश्ती, रोहित शर्मा, क्रिकेट, के श्रीकांत, बैडमिंटन, स्वर्ण सिंह विर्क, रोइंग, सतीश शिवालिंगम, भारोत्तोलन, सांतोई देवी, वुशु, शरत गायकवाड, परा सेलिंग, एमआर पूवम्मा, एथलेटिक्स, मनजीत छिल्लर, कबड्डी, अभिलाषा महात्रे, कबड्डी, अनूप कुमार यामा, रोलरस्केटिंग.
द्रोणाचार्य पुरस्कार : नवल सिंह, एथलेटिक्स परा खेल, अनूप सिंह, कुश्ती, हरबंस सिंह, एथलेटिक्स जीवनपर्यंत, स्वतंत्र राज सिंह, मुक्केबाजी जीवनपर्यंत, निहार अमीन, तैराकी जीवनपर्यंत.
ध्यानचंद पुरस्कार : रोमियो जेम्स, हाकी, शिवप्रकाश मिश्रा, टेनिस, टीपीपी नायर, वालीबाल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें