27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Yamaha Niken : तीन पहियों वाली इस स्पोर्ट्स बाइक का बैलेंस है बेमिसाल, देखें VIDEO

टोक्यो मोटर शो में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा ने एक अनोखी कंसेप्ट बाइक पेश की है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें दिये गये तीन पहिये हैं. इसके दो पहिये आगे और एक पहिया पीछे है. 3पहियों वाली यह स्पोर्ट्स बाइक लीनिंग मल्टी व्हील टेक्नोलॉजी से लैस है. यह एक खास तरह की तकनीक है, जिसके […]

टोक्यो मोटर शो में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी यामाहा ने एक अनोखी कंसेप्ट बाइक पेश की है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें दिये गये तीन पहिये हैं. इसके दो पहिये आगे और एक पहिया पीछे है.

3पहियों वाली यह स्पोर्ट्स बाइक लीनिंग मल्टी व्हील टेक्नोलॉजी से लैस है. यह एक खास तरह की तकनीक है, जिसके जरिये बाइक को बेहतरीन ग्रिप मिलने के साथ ही हाई स्पीड में टर्न करने पर बैलेंस नहीं बिगड़ता है.

इसमें लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड, फोर स्ट्रोक, डीओएचसी, 4 वॉल्व्स से लैस इन लाइन ट्रिपल सिलिंडरका इंजन दिया गया है, जो 847 सीसी का पावर प्रोड्यूस करता है.

BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां

यहां देखें वीडियो –

https://www.youtube.com/watch?v=_twB4OBeboU

तीन पहियों वाली बाइक कोई नया कंसेप्ट नहीं है, लेकिन यामाहा निकेन का लीन फंक्शन इसे अन्य तिपहिया बाइक्स से अलग बनाता है.

बाइक का डाइमेंशन इस तरह है – लंबाई 2150mm, चौड़ाई 885mm और ऊंचाई 1250mm. इसका सस्पेंशन पूरी तरह से एडजस्टेबल है.

Yamaha Niken में आगे 15 इंच के दो पहिये हैं, जो इस बाइक को बेहतर ग्रिप देते हैं. सामने से चौड़े फेसलुक वाली Niken, Yamaha की पहली प्रोडक्शन बाइक है, इसलिए यामाहा ने इससे जुड़े अधिक डिटेल्स फिलहाल सार्वजनिक नहीं किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें