27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अगलगी में दो दुकानें जलकर राख, लाखों की हुई क्षति

सुपौल : मुख्यालय स्थित चकला निर्मली वार्ड नंबर सात में सोमवार की अहले सुबह हुई अगलगी की घटना में दो दुकान जलकर स्वाहा हो गया. इस घटना में एक जेनरल स्टोर व चाय-नाश्ते की दुकान आग की भेंट चढ़ गया. पीड़ित दुकानदार विवेक तिवारी उर्फ बौआ ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वे रविवार […]

सुपौल : मुख्यालय स्थित चकला निर्मली वार्ड नंबर सात में सोमवार की अहले सुबह हुई अगलगी की घटना में दो दुकान जलकर स्वाहा हो गया. इस घटना में एक जेनरल स्टोर व चाय-नाश्ते की दुकान आग की भेंट चढ़ गया. पीड़ित दुकानदार विवेक तिवारी उर्फ बौआ ने बताया कि अन्य दिनों की भांति वे रविवार की संध्या दुकान बंद कर अपने घर चले गये.

घटना की सूचना मिलते ही जब वे सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो स्थिति को देख दंग रह गये. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बीते कई वर्षों से वे जेनरल स्टोर दुकान चलाकर स्वयं सहित अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. आग ने उनका सब कुछ छीन कर सड़क पर ला खड़ा कर दिया है. बताया कि दुकान में रखे नकदी सहित लाखों की कीमती व रोजमर्रे की सामग्री जल कर खाक हो चुकी है.

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में उन्होंने कर्ज उठाकर दुकान में कई प्रकार की सामग्री सजायी थी. वहीं चाय-नाश्ता दुकान के संचालक पप्पू कुमार ने बताया कि अगलगी में उनके दुकान में पड़ा हजारों मूल्य के उपस्कर सहित सभी बर्तन जल कर स्वाहा हो गया. घटना के बाबत पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. जहां सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. हालांकि अब तक अगलगी के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें