25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड की सैर पर गये नव निर्वाचित वार्ड पार्षद

बैरगनिया : नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाने को लेकर नगर के अलग-अलग स्थानों पर नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की हुई बैठक में दोनों पदों के लिये वार्ड पार्षदों में सहमति बनने की सूचना है. कहा जा रहा है कि करीब 13 वार्ड पार्षद व उनके कुछ करीबी लोग प्रमाण पत्र […]

बैरगनिया : नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुरसी पर कब्जा जमाने को लेकर नगर के अलग-अलग स्थानों पर नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों की हुई बैठक में दोनों पदों के लिये वार्ड पार्षदों में सहमति बनने की सूचना है. कहा जा रहा है कि करीब 13 वार्ड पार्षद व उनके कुछ करीबी लोग प्रमाण पत्र के साथ झारखंड में सैर के लिये निकल चुके हैं. सूत्रों की मानें तो वार्ड-7 से निर्वाचित पार्षद नीलम चौधरी को अध्यक्ष व वार्ड-1 से निर्वाचित पार्षद व भाजपा नेता रामाशीष राय की पत्नी उर्मिला देवी को उपाध्यक्ष बनाने पर करीब 13 वार्ड पार्षदों के बीच सहमति बनी है. बुधवार की देर रात तक आशोगी गांव में हुई बैठक में वार्ड पार्षदों के बीच सहमति होने की बात कही जा रही है.

वार्ड सात के पार्षद पति बम शंकर चौधरी ने दूरभाष पर बताया कि स्थानीय विधायक अमित कुमार टुन्ना के प्रयास से वार्ड पार्षदों के बीच अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये सहमति बनी है. सभी 13 वार्ड पार्षद स्वेच्छा से किसी गुप्त स्थान पर चले गये है. वहीं, वार्ड-1 के पार्षद पति रामाशीष राय, वार्ड-4 की पार्षद पति विजय झा व वार्ड-8 के पार्षद रामा पासवान के परिजन ने भी वार्ड पार्षदों के बीच अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिये सहमति कायम होने की पुष्टि की है.

इधर, अध्यक्ष के अन्य दावेदार मीरा देवी के पति व सांसद प्रतिनिधि संजय प्रसाद व वीणा जायसवाल के रिश्तेदार व ढाका के पूर्व प्रमुख मनोज जायसवाल अब भी वार्ड पार्षदों को अपने-अपने खेमे में लाने की कोशिश में जी जान से जुटे है. नौ जून को वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण होना है. कहा जा रहा है कि वार्ड-1 की पार्षद उर्मिला देवी, 3 की पार्षद विगनी देवी, 7 की पार्षद नीलम चौधरी, 8 के पार्षद धर्मेंद्र कुमार, 11 के प्रिंस कुमार, 14 के रेणु देवी,

16 के कौशल्या देवी, 17 के मुन्ना कुमार, 18 के उमेश प्रसाद श्रीवास्तव, 19 के जमीरीलाल साह, 20 के मीना देवी व 21 के अंजलि देवी के बीच अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिये सहमति बनी है. वार्ड पार्षदों के बीच चुनाव परिणाम के ठीक एक दिन बात अचानक सहमति कायम होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कहा जा रहा है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को समर्थन देने के बदले प्रत्येक वार्ड पार्षदों को तीन से चार लाख की राशि दी गयी है. हालांकि, इस मुद्दे पर कोई मुंह खोलना नहीं चाह रहा है. उधर, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अन्य दावेदारों द्वारा भी प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें