28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मां चंडी की भक्ति में सराबोर हुआ दोस्तिया दक्षिणी गांव

निकाली गयी कलश शोभायात्रा पुरनहिया : दोस्तिया दक्षिणी गांव में मंगलवार को मनोकामनापूर्ण मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा व सत चंडी महायज्ञ को लेकर 1008 कुंवारी कन्याओं द्वारा विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी . यह शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ कई गांवों से गुजरते हुए पिपराही घाट बागमती नदी पुल के पास पहुंचा. आचार्य […]

निकाली गयी कलश शोभायात्रा

पुरनहिया : दोस्तिया दक्षिणी गांव में मंगलवार को मनोकामनापूर्ण मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा व सत चंडी महायज्ञ को लेकर 1008 कुंवारी कन्याओं द्वारा विशाल कलश शोभा यात्रा निकाली गयी .
यह शोभा यात्रा गाजे-बाजे के साथ कई गांवों से गुजरते हुए पिपराही घाट बागमती नदी पुल के पास पहुंचा. आचार्य मुरली मनोहर जोशी के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चारण व शास्त्रोक्त विधि से कलश में जल भर कर यज्ञ स्थल पर लाया गया. कलश आरती के साथ महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है. श्रद्धा,भक्ति,आस्था और विश्वास के साथ श्रद्धालुओं द्वारा मां का जयघोष किया जा रहा था.आचार्य जोशी ने बताया कि वासंतिक नवरात्र में हो रहे इस महायज्ञ का उद्देश्य विश्व कल्याणार्थ है.
यज्ञ में तीन ही चीज का प्रधान होता है देव पूजा, संगतिकरण व दान. अर्थात देवताओं की पूजा कैसे हो, सत्संग उपदेश के द्वारा जानकारी एवं दान मुद्रा का ही नहीं बल्कि मन का भी हो. यानि मन से भी भगवान में समर्पित हो जाना.
मां दुर्गा से ही हमारी संस्कृति का उद्भव होता है.आज विलुप्त हो रही सभ्यता व संस्कृति को अपने समाज एवं देश के लिए अक्ष्क्षुण रखना आवश्यक है. ताकि मनुष्य में देवत्व का विकास तथा स्वर्ग का धरती पर अवतरण हो.
कहा मां की महिमा अपरंपार है. वह अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. मां अपने भक्तों को कभी हरता नहीं देख सकती है. शक्ति, विद्या, धन, स्मृति वृति क्षमा, दया, करूणा, सब मां के अंदर समाहित है. उधर मां की पूजा अचर्ना से पूरा दोस्तिया दक्षिणी गांव भक्ति रस में सराबोर हो गया है. वैदिक मंत्रों के उच्चारण से पूरा क्षेत्र गूंजित हो रहा है. धूप अगरबती के सुगंध से पूरा वातावरण सुगंधित हो गया है.
कार्यक्रम में संचालक डॉ महेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष लद्वमण प्रसाद व सामाजिक कार्यकर्ता अरूण साह समेत श्रद्धालु भक्तगण द्वारा सहयोग किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें