25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गांव से शहर तक की आर्थिक स्थिति सुधरी

रांची : राज्य सरकार द्वारा पेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2016-17 में पिछले पांच साल के दौरान गांव से लेकर शहरी क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार का उल्लेख किया गया है. इसके लिए कृषि क्षेत्र के विकास, औद्योगिक क्षेत्र के विकास और सेवा क्षेत्र के विकास को आधार बनाया गया है. रिपोर्ट में कहा […]

रांची : राज्य सरकार द्वारा पेश आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2016-17 में पिछले पांच साल के दौरान गांव से लेकर शहरी क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार का उल्लेख किया गया है. इसके लिए कृषि क्षेत्र के विकास, औद्योगिक क्षेत्र के विकास और सेवा क्षेत्र के विकास को आधार बनाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014-15 में सुखाड़ के बावजूद कृषि के क्षेत्र में विकास दर सामान्य रही. सर्वेक्षण के आंकड़ों के हिसाब से सेवा के क्षेत्र में सर्वाधिक विकास दर हवाई सेवा में रही.
गावों की आर्थिक स्थिति सुधरी
पिछले पांच वर्षों (2011-12 से 2015-16) के दौरान राज्य में फसल उत्पादन के क्षेत्र में वार्षिक औसत विकास दर 7.18 प्रतिशत रही. इससे इस बात के संकेत मिलते हैं राज्य के ग्रामीण परिवेश की स्थिति में सुधार हुआ है. वर्ष 2015-16 में सुखाड़ के बावजूद सरकार के प्रयासों व वैकल्पिक खेती की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति में सुधार हुआ है. पिछले पांच वर्षों के आंकड़ों से पता चलता है कि फसल उत्पादन के बाद मछली उत्पादन की वार्षिक विकास दर 6.06 प्रतिशत रही. हालांकि इसके मुकाबले पशुधन व वनोपज की वार्षिक विकास दर औसत से कम रही. पशुधन के मामले में पिछले पांच वर्ष की वार्षिक विकास दर 1.25 और वनोपज की वार्षिक विकास दर 2.5 प्रतिशत रही. वर्ष 2014-15 से 2015-16 की अवधि में दूध, मांस व अंडा के उत्पादन में मामूली वृद्धि हुई. इस अवधि 2014-16 में दूध का उत्पादन 1733.73 टन से बढ़ कर 1812.38 टन हुआ. वहीं अंडा का उत्पादन 4663.17 लाख से बढ़ कर 4832.84 लाख हुआ.
हवाई सेवा में सर्वाधिक वृद्धि
पिछले पांच वर्षों के दौरान झारखंड के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का काफी महत्व रहा है. वर्ष 2011-12 से 2016 के बीच सेवा क्षेत्र की औसत वृद्धि दर 10.63 प्रतिशत रही. सेवा क्षेत्र के आंकड़ों से इस बात का पता चलता है कि पिछले पांच सालों में सर्वाधिक विकास हवाई सेवा में हुआ है. हवाई क्षेत्र में सर्वाधिक विकास वित्तीय वर्ष 2014-15 में रहा है. इस अवधि में 155.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी. 2011-12 से 2015-16 के बीच हवाई सेवा के क्षेत्र में औसत विकास दर 64. 68 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो रियल इस्टेट व व्यापार से कई गुना अधिक थी. 2011 से 2016 के बीच रियल इस्टेट की औसत वृद्धि दर 11.31 प्रतिशत रही, जबकि होटल, व्यापार, रेस्टोरेंट में औसत 16.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.
राजस्व के साथ शहरी क्षेत्र में जीवन स्तर ऊंचा हुआ
झारखंड की औद्योगिक विकास दर में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. राज्य सरकार द्वारा जारी आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2015-16 में औद्योगिक विकास दर में काफी वृद्धि देखी गयी. वर्ष 2001-12 से 2015-16 के बीच औद्योगिक विकास दर औसतन 7.2 फीसदी की दर से बढ़ी है. रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड भारत के अन्य राज्यों की तुलना में औद्योगिक मामलों में तेजी से बढ़ रहा है. इससे न केवल राजस्व में वृद्धि हो रही है, बल्कि लोगों का जीवन स्तर भी ऊंचा हो रहा है. खास कर जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, रामगढ़, पतरातू, हजारीबाग, लातेहार, चंदवा, रांची, लोहरदगा, बोकारो, चंदनकियारी, धनबाद, गिरिडीह जैसे जिलों में तेजी से बढ़ रहा है. स्टील उत्पादन में झारखंड की भागीदारी देश भर में 20.25 फीसदी है. प्रस्तावित इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के लगने से झारखंड 25 मिलियन टन स्टील का उत्पादन करने लगेगा. राज्य में स्टील हब बनने की पूरी संभावना है.
रिपोर्ट में लिखा गया है कि राज्य सरकार औद्योगिक क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र के उत्पादन में काफी वृद्धि हुई है. इसमें 8.5 फीसदी की वार्षिक वृद्धि दर देखी गयी है. वर्ष 2013-14 में जहां मंदी की वजह से विकास दर में गिरावट आयी थी. वहीं अब तेजी से विकास दर में वृद्धि भी हुई है. माइनिंग क्षेत्र में 7.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, निर्माण क्षेत्र के उद्योगों में भी परिवर्तन देखा गया है. पर सबसे तेजी से इलेक्ट्रिसिटी, गैस और वाटर सप्लाई के क्षेत्र में वृद्धि देखी गयी है. औसतन आठ फीसदी की वृद्धि इस क्षेत्र में हुई है, जबकि वर्ष 2013-14 और 2014-15 में इसका प्रदर्शन खराब था. विकास दर निम्न स्तर 1.6 प्रतिशत पर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें