37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेश पोद्दार का रीट्वीट, शंकराचार्य मुद्दे पर प्रणब मुखर्जी की किताब के हवाले से सोनिया पर निशाना

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक लिंक शेयर किया. इसमें लिखा कि प्रणब मुखर्जी ने किया खुलासा – हिंदुओं से नफरत करती हैं सोनिया गांधी!यह एक न्यूज वेबसाइट की खबर की हेडिंग है. performindia.com के जिस लिंक को श्री पोद्दार ने शेयर किया है, […]

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक लिंक शेयर किया. इसमें लिखा कि प्रणब मुखर्जी ने किया खुलासा – हिंदुओं से नफरत करती हैं सोनिया गांधी!यह एक न्यूज वेबसाइट की खबर की हेडिंग है. performindia.com के जिस लिंक को श्री पोद्दार ने शेयर किया है, उसमें जोर देकर कहा गया है कि सोनिया गांधी ने ईसाई मिशनरियों और मुस्लिम कट्टरपंथियों को बढ़ावा दिया.

performindia.com की रिपोर्ट में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किताब The Coalition Years के हवाले से कहा गया है कि कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को जेल भेजने में भी कांग्रेस का हाथ था. हालांकि, जब शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती की गिरफ्तारी हुई थी, तब माना गया था कि तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता ने अपनी सहेली शशिकला के कहने पर शंकराचार्य को जेल भिजवाया था. लेकिन, प्रणब दा ने अपनी किताब में जो लिखा है, वह इस ओर इशारा करता है कि शंकराचार्य की गिरफ्तारी सोनिया गांधी के इशारे पर हुई थी.

The Coalition Years : जब सोनिया गांधी ने कहा था, प्रणब मुखर्जी के नाज नखरे की कमी खलेगी

वेबसाइट ने अपने लेख की शुरुआत कुछ इस प्रकार की है : ‘औरंगजेब, अन्य मुगलों तथा मुस्लिम हमलावरों ने भारत में हिंदुओं का नरसंहार किया,हिंदू महिलाओंका बलात्कार किया, मंदिर तोड़े, धर्म का नाश किया. ये सब इतिहास में है. आज के दौर में भी हिंदुओं के देश में ही इनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार होता है. कम से कम कांग्रेस की सरकारों ने तो यही कुछ किया है.’

आगे कहा गया है, ‘यूपीए की सरकार के दौरान ऐसे कई कामहुए,जो सहिष्णु हिंदुओं को आतंकवादी और बलात्कारी बताने की कोशिश की गयी. ईसाई मिशनरियों और मुस्लिम कट्टरपंथियों को बढ़ावा देने के लिए हिंदुओं को बार-बार कठघरे में खड़ा किया जाता रहा. सबसे खास यह कि इन कुत्सित कोशिशों की नायिका रहीं हैं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी. इस बात का खुलासा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की किताब The Coalition Years में भी हुआ है.’

VIDEO: कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने आरएसएस पर कैसे कसा तंज, 10 प्वाइंट में पढ़ें

वेबसाइट के मुताबिक, प्रणब दा ने अपनी पुस्तक में खुलासा किया है कि किस तरह सोनिया गांधी के नेतृत्व में हिंदुओं को टार्गेट कर फंसाया गया. हालांकि, प्रणब दा ने कहीं भी प्रत्यक्ष तौर पर सोनिया गांधी का नाम नहीं लिया है, लेकिन कांग्रेस की नीतियों का कच्चा चिट्ठा जरूर खोलाहै.

उन्होंने लिखा है कि नवंबर, 2004 में कांग्रेस के सत्ता में आने के कुछ महीनों के भीतर ही दिवाली के मौके पर शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती को हत्या के एक केस में गिरफ्तार करवाया गया था. जिस वक्त गिरफ्तारी हुई, शंकराचार्य 2500 साल से चली आ रही त्रिकाल पूजा की तैयारी कर रहे थे. गिरफ्तारी के बाद उन पर अश्लील सीडी देखने और छेड़खानी के आरोप लगे थे.

बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- थक गई हैं सोनिया गांधी, नई पीढ़ी को मिले जिम्मेदारी

प्रणब मुखर्जी ने अपनी किताब ‘द कोएलिशन इयर्स 1996-2012’ में लिखा है, ‘मैं इस गिरफ्तारी से बहुत नाराज था. कैबिनेट की बैठक में मैंने इस मसले को उठाया भी था. मैंने सवाल पूछा कि क्या देश में धर्मनिरपेक्षता का पैमाना सिर्फ हिंदू संत-महात्माओं तक ही सीमित है? क्या किसी राज्य की पुलिस किसी मौलवी को ईद के मौके पर गिरफ्तार करने की हिम्मत दिखा सकती है?’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें