27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अपनों के दर्द से ही कराह रहा पूिर्णया

प्रेस कांफ्रेंस. विभिन्न मामलों का पुिलस ने किया खुलासा, आरोपितों की हुई गिरफ्तारी डॉक्टर के घर में हुई लूट का मास्टरमाइंड निकला क्लिनिक कर्मी लूटी गयी 02 लाख राशि में से 1.10 लाख बरामद घटना में प्रयुक्त कार बरामद डॉक्टर के क्लिनिक में 12 वर्ष से कार्यरत था कर्मी पूर्णिया : सहायक खजांची थाना अंतर्गत […]

प्रेस कांफ्रेंस. विभिन्न मामलों का पुिलस ने किया खुलासा, आरोपितों की हुई गिरफ्तारी

डॉक्टर के घर में हुई लूट का मास्टरमाइंड निकला क्लिनिक कर्मी
लूटी गयी 02 लाख राशि में से 1.10 लाख बरामद
घटना में प्रयुक्त कार बरामद
डॉक्टर के क्लिनिक में 12 वर्ष से कार्यरत था कर्मी
पूर्णिया : सहायक खजांची थाना अंतर्गत बंगाली टोला में डॉक्टर मो आरिफ के घर हुए लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन कर लिया है. लूटकांड में संलिप्त दो लोगों को कटिहार जिले के कदवा से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में स्थानीय लाइन बाजार का मो शकीलूउद्दीन उर्फ मुन्ना एवं कदवा का मो इरफान शामिल हैं. जानकारी देते हुए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि बीते 23 सितंबर की देर रात्रि डा आरिफ के घर पर उन्हें एवं उनकी पत्नी को बंधक बना कर अपराधियों ने लूटपाट की थी. कांड की गंभीरता से देखते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी.
गठित टीम के सदस्य द्वारा साक्ष्य संकलन एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में डा आरिफ के क्लिनिक में कार्यरत मो शकीलूद्दीन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया गया. मुन्ना के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में संलिप्त मो इरफान को कटिहार के कदवा से गिरफ्तार कर लिया गया. कांड में लूटी गयी 02 लाख राशि में से 1.10 लाख रुपये एवं लूटा गया दो मोबाइल बरामद की गयी. लूटकांड में प्रयुक्त कार एवं अपराधियों से दो मोबाइल भी बरामद किया.
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि मुन्ना डा आरिफ के क्लिनिक में 12 वर्ष से कार्यरत था. इस दौरान वह डॉक्टर का अत्यधिक विश्वासी बन गया था. उसे डॉक्टर के घर की हर गतिविधि की जानकारी रहती थी. यहां तक कि वह डॉक्टर के घर के अंदर बे रोक-टोक आता-जाता रहता था. डॉक्टर के क्लिनिक से सटे उनका घर है और क्लिनिक के अंदर से ही घर में जाने का रास्ता है. घर के पीछे का दरवाजा कब तक खुला रहता है यह मुन्ना को ही पता था. उसे यह भी
पता था कि घटना के पूर्व डॉक्टर के भाई ने 02 लाख रुपये उनके घर पहुंचाया था.
12 वर्षों से डॉक्टर मो आिरफ के क्लिनिक में कार्यरत था मुन्ना
लूटकांड के खुलासा व गिरफ्तारी में सदर एसडीपीओ राज कुमार साह, सहायक खजांची थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, सदर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, मधुबनी टीओपी अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, अवर निरीक्षक चंद्रकेतु, मनुतोष कुमार, तकनीकी शाखा के सिपाही अजय कुमार, सरोज कुमार, रोहित कुमार के अलावा सिपाही अजय कुमार सिंह, अरविंद सिंह एवं सुजीत कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें