27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गरीब रथ सहित छह ट्रेनें रद्द, आठ हुईं रिशेड्यूल

असुविधा. कोहरे का असर बरकरार ट्रेनों और विमानों का परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है पटना : पिछले दो दिनों से शहर में कोहरे का प्रभाव न के बराबर था. हालांकि, इससे ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं आया है. मंगलवार को जंकशन आनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब […]

असुविधा. कोहरे का असर बरकरार
ट्रेनों और विमानों का परिचालन बाधित होने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है
पटना : पिछले दो दिनों से शहर में कोहरे का प्रभाव न के बराबर था. हालांकि, इससे ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं आया है. मंगलवार को जंकशन आनेवाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब से पहुंचीं. विलंब से पहुंचने की वजह से आठ ट्रेनों को रिशिड्यूल किया गया. वहीं, जंकशन से खुलनेवाली और गुजरनेवाली आठ ट्रेनों को रद्द भी किया गया. इसमें भागलपुर-दिल्ली गरीबरथ, तूफान, नॉर्थइस्ट (अप और डाउन), विभूति और पटना-हटिया एक्सप्रेस शामिल है.
ट्रेनों के विलंब परिचालन से ट्रेनों को खुलने के समय में बदलाव किया गया है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. मंगलवार को सुबह 7:05 बजे अर्चना एक्सप्रेस के खुलने का समय है, लेकिन ससमय रिशिड्यूल नहीं किया गया. इससे अर्चना एक्सप्रेस के यात्रियों को जंकशन पर आकर लौटना पड़ा. वहीं, संपूर्णक्रांति और पटना-कोटा एक्सप्रेस को रिशिड्यूल कर रात्रि दो बजे और एक बजे रवाना किया गया. इससे यात्रियों को ट्रेन खुलने तक प्लेटफॉर्म पर ही ठिठुरना पड़ा.
विलंब से पहुंचीं ट्रेनें
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 11 घंटे
फरक्का एक्सप्रेस 25 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 15 घंटे
मगध एक्सप्रेस 6 घंटे
अमृतसर-हावड़ा मेल 22 घंटे
विभूति एक्सप्रेस 21 घंटे
सीमांचल एक्सप्रेस 6 घंटे
अर्चना एक्सप्रेस 15 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस 4 घंटे
ट्रेनों को किया रिशेड्यूल
अर्चना रात्रि 8:00बजे
पटना-कोटा रात्रि 1:00 बजे
पटना-कटिहार शाम 5:10 बजे
पटना-एर्णाकुलम शाम 5:45 बजे
दानापुर-भागलपुर शाम 7:00 बजे
संपूर्णक्रांति रात्रि 2:00 बजे
मगध रात्रि 10:00 बजे
संघमित्रा रात्रि 10:00 बजे
पटना से जानेवाले विमान लेट
इंडिगो 6इ 367 82 मिनट
इंडिगो एआइ 410 71 मिनट
जेट एयरवेज 9डब्लू 728 40 मिनट
पटना आनेवाले विमान लेट
एयर इंडिया एआइ 409 78 मिनट
जेट एयरवेज 9डब्लू 727 34 मिनट
एयर इंडिया एआइ 407 43 मिनट
इंडिगो 6इ 644 59 मिनट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें