25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर रेल पुल पर 12 से चलेंगी पैसेंजर ट्रेनें

पटना : मुंगेर रेल पुल पर 12 अप्रैल से सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. पुल से होकर प्रतिदिन जमालपुर और तिलरथ के बीच दो जोड़ी तथा जमालपुर से खगड़िया के बीच एक जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेनें चलायी जायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 11 अप्रैल को उद्घाटन […]

पटना : मुंगेर रेल पुल पर 12 अप्रैल से सवारी गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. पुल से होकर प्रतिदिन जमालपुर और तिलरथ के बीच दो जोड़ी तथा जमालपुर से खगड़िया के बीच एक जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेनें चलायी जायेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 11 अप्रैल को उद्घाटन रन के रूप में इस पुल से होकर गाड़ी संख्या 73451 बेगूसराय-जमालपुर डेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन बेगूसराय से 10.30 बजे खुल कर 12.15 बजे जमालपुर पहुंचेगी. 12 अप्रैल से मुंगेर ब्रिज से होकर पैसेंजर ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू हो जायेगा.
जमालपुर-तिलरथ के बीच डेमू पैसेंजर ट्रेन : गाड़ी संख्या 73452 जमालपुर-तिलरथ डेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से 06.00 बजे खुल कर मुंगेर, सबदलपुर, साहेबपुर कमाल, सनहा हॉल्ट, लखमिनिया, दनौली फुलवरिया, लाखो, बेगूसराय होते हुए 07.45 बजे तिलरथ पहुंचेगी. इसी तरह, जमालपुर-तिलरथ के बीच एक अन्य डेमू पैसेंजर ट्रेन 73454 जमालपुर-तिलरथ डेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से 15.15 बजे खुल कर शाम पांच बजे तिलरथ पहुंचेगी.
तिलरथ से जमालपुर के बीच पहली डेमू ट्रेन 73451 तिलरथ-जमालपुर डेमू पैसेंजर तिलरथ से 08.45 बजे खुल कर 10.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इसी तरह तिलरथ से जमालपुर के लिए दूसरी डेमू पैसेंजर ट्रेन 73453 तिलरथ-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन तिलरथ 18.00 बजे खुल कर 19.50 बजे जमालपुर पहुंचेगी.
जमालपुर-खगड़िया के बीच डेमू पैसेंजर ट्रेन : गाड़ी संख्या 73462 जमालपुर-खगड़िया डेमू पैसेंजर ट्रेन जमालपुर से 11.30 बजे खुल कर मुंंगेर, सबदलपुर, उमेश नगर स्टेशनों पर रुकते हुए 12.35 बजे खगड़िया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 73461 खगड़िया-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन खगड़िया से 13.20 बजे खुल कर उमेश नगर, सबदलपुर, मुंगेर स्टेशनों पर रुकते हुए 14.25 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें