27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ तीन नवंबर से निकलेंगी कला जत्था की टीमें

जागरूकता : टीमें चलायेंगी अभियान पटना : राज्य में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ तीन नवंबर से कला जत्था की 124 टीमें निकलेंगी. कला जत्था की टीमें सभी 8439 पंचायतों में तीन-तीन कार्यक्रम करेगी, जिसमें दो नुक्कड़ नाटकों समेत नौ गीतों का मंचन किया जायेगा. शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय ने नौ […]

जागरूकता : टीमें चलायेंगी अभियान
पटना : राज्य में बाल विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ तीन नवंबर से कला जत्था की 124 टीमें निकलेंगी. कला जत्था की टीमें सभी 8439 पंचायतों में तीन-तीन कार्यक्रम करेगी, जिसमें दो नुक्कड़ नाटकों समेत नौ गीतों का मंचन किया जायेगा.
शिक्षा विभाग के जन शिक्षा निदेशालय ने नौ गीतों समेत ‘बिटिया बहादुर’ और ‘दहेज करो परहेज’ नाटक तैयार कर लिया है, जिसका पंचायत मुख्यालय, गांव या फिर हाट में मंचन किया जायेगा. तीन नवंबर को चार जिलों में, वहीं पांच व छह नवंबर को 16-16 जिलों में कला जत्था की टीमें निकलेंगी, जबकि पश्चिमी चंपारण व कैमूर में 11 नवंबर से कला जत्थी की टीमें निकलेंगी. सभी टीमें 22 मार्च को होने वाले बिहार दिवस से पहले सभी पंचायतों में करीब 25 हजार जगहों पर नाटकों व गीतों का मंचन पूरा करेंगी.
36 जिलों की कला जत्था की ट्रेनिंग शुरू: शिक्षा विभाग ने जिला वार कला जत्था की टीमों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है. रविवार को 36 जिलों में ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी, जो अगले चार दिनों तक चलेगी. वहीं, पश्चिमी चंपारण और कैमूर में छह से नौ नवंबर तक ट्रेनिंग होगी और 11 नवंबर से वहां कला जत्था की टीमें निकलेंगी. 124 कला जत्था की टीम में 428 महिला समेत 1568 सदस्य हैं, जो गीतों व नाटक का मंचन करेंगे. हर टीम में 10 कलाकार और दो वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकार मौजूद रहेंगे.
कला जत्था की टीमें निकलेंगी
-तीन नवंबर : किशनगंज, पूर्णिया, बांका व पूर्वी
चंपारण
-चार नवंबर : कटिहार, जमुई, अरवल, वैशाली, गोपालगंज, नवादा, किशनगंज, अररिया, सहरसा, सुपौल, औरंगाबाद, गया, बक्सर, भोजपुर, लखीसराय और नालंदा.
-पांच नवंबर : मधेपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, सारण, शेखपुरा, जहानाबाद, बेगूसराय, मधुबनी, रोहतास, खगड़िया, पटना, मुंगेर, भागलपुर, दरभंगा और समस्तीपुर
-11 नवंबर : पश्चिमी चंपारण और कैमूर
कला जत्था की टीमों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. तीन नवंबर से 11 नवंबर तक ये सभी टीमें पंचायतों में नुक्कड़ नाटक व गीतों के मंचन के लिए निकल जायेंगी. नुक्कड़ नाटक व गीतों के जरिये बाल विवाह व दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान चलायेंगी. कला जत्था के 1568 कलाकार अगले चार महीने में 25 हजार जगहों पर इसका मंचन करेंगे.
गालिब खान, सहायक
निदेशक, जन शिक्षा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें