28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इंटर परीक्षा के पांचवें दिन 33 परीक्षार्थी हुए निष्कासित

इंटर परीक्षा में नहीं थम रहा कदाचार गहन जांच के बावजूद अबतक 75 निष्कासित मुंगेर : इंटर परीक्षा में कदाचार पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काफी पुख्ता इंतजाम के दावे किये जा रहे. किंतु कदाचार करने वालों का हौसला भी काफी बुलंद है. जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमों का उल्लंघन […]

इंटर परीक्षा में नहीं थम रहा कदाचार

गहन जांच के बावजूद अबतक 75 निष्कासित
मुंगेर : इंटर परीक्षा में कदाचार पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काफी पुख्ता इंतजाम के दावे किये जा रहे. किंतु कदाचार करने वालों का हौसला भी काफी बुलंद है. जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमों का उल्लंघन कर रहा है. प्रतिदिन कदाचार के आरोप में अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षार्थी निष्कासित किये जा रहे. अर्थात प्रशासनिक जांच-पड़ताल के बावजूद परीक्षा केंद्र में कदाचार जारी है. जबकि प्रशासनिक स्तर पर थ्री लेयर जांच के बाद ही परीक्षार्थी अपने निर्धारित सीट पर पहुंचते हैं तो फिर उनके पास पुरजे कहां से आ जाते.
कदाचारमुक्त परीक्षा की खुल रही पोल: इंटर परीक्षा में कदाचार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है़
शनिवार को प्रथम पाली में रसायन शास्त्र परीक्षा के दौरान जिले भर के अलग- अलग केंद्रों पर कुल 11790 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा 155 अनुपस्थित पाये गये़ दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान व वोकेशनल ट्रेड- 2 की परीक्षा में कुल 3964 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 89 अनुपस्थित रहे. वहीं दोनों पाली में कुल 33 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया़ दिन- प्रतिदिन कदाचारियों की बढ़ती संख्या से जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा की पोल खुल रही है़
अब तक 14 केंद्रों पर 75 परीक्षार्थी हुए निष्कासित: इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 21 केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें से अब तक कुल 14 केंद्रों पर 75 कदाचारियों को निष्कासित किया गया है़ जबकि बांकी के सात केंद्रों से अब तक एक भी कदाचार की रिपोर्ट नहीं है़ सवाल उठता है कि जब कदाचार रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा, वीडीयोग्राफी तथा गहन जांच- पड़ताल की व्यवस्था है. बावजूद परीक्षा हॉल तक चीट-पुर्जे कैसे पहुंच रहे हैं. इससे दो ही बातें सामने आ रही है कि या तो परीक्षार्थियों के जांच पड़ताल में ढ़ील बरती जा रही है या फिर केंद्राधीक्षक व वीक्षक परीक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं.
नियमों का हो रहा उल्लंघन: इंटर की परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश व नियमों का उल्लंघन हो रहा है. उड़ रही है़ मालूम हो कि लगातार समाचार पत्रों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विज्ञापन के माध्यम से यह सूचना प्रकाशित की जा रही है कि ‘’ यदि किसी परीक्षा केंद्र पर कदाचार के दृष्टांत पाये जाते हैं, तो वैसे परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी जायेगी तथा इसके साथ-साथ उस परीक्षा केंद्र को भी रद्द करने एवं भविष्य के लिए ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जायेगी़
इसके साथ ही इस संबंध में जिस किसी भी पदाधिकारी या कर्मी की लापरवाही, उदासीनता व संलिप्तता पायी जायेगी, उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी़ ‘’ किंतु कदाचार करते पाये जाने पर परीक्षार्थी मात्र को निष्कासित कर विभागीय निर्देशों का इतिश्री किया जा रहा है़
कहते हैं पदाधिकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जो भी निर्देश दिया गया है, उसका पालन किया जायेगा़
निष्कासित परीक्षार्थी
आरएसके उवि हवेली खड़गपुर : 2
+2 राजकीय उवि हवेली खड़गपुर: 5
जिला स्कूल मुंगेर: 10
मॉडल इंटर स्तरीय विद्यालय मुंगेर: 1
डीएवी पब्लिक स्कूल पूरबसराय: 13
बीआरएम कॉलेज पूरबसराय: 2
अब तक 75 कदाचारी धराये
आरएसके उवि हवेली खड़गपुर: 8
+2 राजकीय उवि हवेली खड़गपुर: 10
जिला स्कूल मुंगेर:10
मॉडल इंटर स्तरीय विद्यालय मुंगेर: 12
डीएवी पब्लिक स्कूल पूरबसराय: 14
आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर: 2
उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर: 2
महावीर चौधरी उवि तारापुर: 2
आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर: 5
आरएस कॉलेज तारापुर: 3
न्यू एरा पब्लिक स्कूल मुंगेर: 1
नोट्रेडेम एकेडमी मुंगेर: 1
बैजनाथ राजकीय बालिका उवि मुंगेर: 3
जिला स्कूल: 10
बीआरएम कॉलेज पूरबसराय: 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें