25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अब 22 को होगी बस पड़ाव की डाक

मधेपुरा : जिला परिषद के अंतर्गत बस पड़ाव समेत अन्य सैरात के डाक के लिए घोषित पहली तारीख शनिवार को डाक वक्ता के नहीं आने तथा जमानत राशि जमा नहीं होने के कारण पूर्व से ही घोषित अगली तिथि 22 फरवरी को डाक हेतु तय किया गया है. इस तिथि को भी किसी कारणवश डाक […]

मधेपुरा : जिला परिषद के अंतर्गत बस पड़ाव समेत अन्य सैरात के डाक के लिए घोषित पहली तारीख शनिवार को डाक वक्ता के नहीं आने तथा जमानत राशि जमा नहीं होने के कारण पूर्व से ही घोषित अगली तिथि 22 फरवरी को डाक हेतु तय किया गया है. इस तिथि को भी किसी कारणवश डाक नहीं होने पर अंतिम तिथि 28 फरवरी को तय है.

इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मिथिलेश कुमार ने बताया कि 11 बजे जिला परिषद कार्यालय में डाक किया जायेगा़ भाग लेने वाले डाक वक्ता एक घंटा पूर्व सुरक्षित राशि का 10 प्रतिशत नकद अथवा डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करेंगे तभी वे डाक में भाग ले सकेंगे़

न्यूनतम 05 प्रतिशत अधिक बढ़ कर डाक वक्ता बोली लगा सकेंगे़ डाक संपन्न होने के साथ ही एक मुश्त राशि जमा करानी होगी़ डाक में सफल होने पर राशि जमा नहीं कराने पर जमानत की राशि जब्त करते हुए डाक वक्ता को ब्लेकलिस्टेड कर दिया जायेगा़ उन्होंने कहा पहले से ही नियमानुसार तीन तिथि घोषित की जाती है.
14.39 लाख मधेपुरा तो 12.66 लाख सिंहेश्वर
मधेपुरा बस पड़ाव के लिए सुरक्षित जमा राशि 1438650 है, तो बस पड़ाव सिंहेश्वर के लिए 1266150 एवं बस पड़ाव आलमनगर के लिए 662431 है़ वहीं सिंहेश्वर स्थित निरीक्षण भवन जल कर व फल कर समेत 01 लाख 15 हजार, निरीक्षण भवन मुरलीगंज भवन परिसर सहित 31 हजार, एक सौ पैंसठ, बस पड़ाव मधेपुरा का शौचालय 50600, कुमारखंड अवस्थित शौचालय 9200, मधेपुरा निरीक्षण भवन का फलकर सहित जमीन 20499 रुपया, उदाकिशुनगंज भवन व फलकर भूमि सहित 75 हजार रुपये, आलमनगर निरीक्षण भवन फलकर व भूमि समेत 26 हजार रुपये सुरक्षित जमा राशि तय की गयी है़
वहीं सिंहेश्वर निरीक्षण भवन के उत्तर की छह दुकान के लिए एक लाख पचीस हजार, मधेपुरा प्रेस परिसर अवस्थित आठ दुकान के लिए एक लाख पचास हजार, कुमारखंड प्रखंड कार्यालय के दक्षिण की नौ दुकान, कलासन बाजार चौसा में निर्मित दस दुकान, भर्राही बाजार मधेपुरा में निर्मित अठारह दुकान, पुरैनी बाजार के गुदरी में निर्मित सात दुकान,
उदाकिशुनगंज के प्रखंड कार्यालय के पश्चिम निर्मित सात दुकान एवं गम्हरिया अवस्थित तीन दुकान के लिए पचास-पचास हजार सुरक्षित जमा राशि तय है़ वहीं मधेपुरा बस पड़ाव के पूरब निर्मित मार्केट की सात दुकान के लिए एक लाख बासठ हजार सुरक्षित जमा राशि तय की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें