29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में पांच मामलों का निष्पादन

लोहरदगा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में मुकदमों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. इसकी अध्यक्षता क्रमश: जिला एवं अपर सत्र […]

लोहरदगा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवास कुमार सिंह के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय स्थित न्याय सदर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में मुकदमों के निष्पादन के लिए तीन बेंचों का गठन किया गया था. इसकी अध्यक्षता क्रमश: जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम अनिल कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजकुमार मिश्रा एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार चौधरी एहसान मोईज द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवास कुमार सिंह ने किया.

मासिक लोक अदालत के माध्यम से आठ मोटरयान दुर्घटना वाद एमएसीटी में 2703414 रुपये का चेक पीड़ित पक्षकार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह द्वारा प्रदान किया गया. इस मासिक लोक अदालत में पांच मामलों का निष्पादन किया गया. जिनमें बीएसएनएल से संबंधित एक, विद्युत विभाग से संबंधित दो एवं एक्सक्युसन वाद से संबंधित दो मामलों का निबटारा किया गया. लोक अदालत के माध्यम से निबटाये गये मामलों की कुल समझौता राशि 381320 रुपये रही. अगली लोक अदालत आठ अप्रैल को व्यवहार न्यायालय परिसर में होगी. जिसमें न्यायालय में लंबित एवं प्रिलिटिगेशन से संबंधित मामले शामिल किये जायेंगे. मौके पर सरकारी विभाग के पदाधिकारी, अधिवक्ता, पक्षकार एवं व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें