25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साढ़े चार लाख की शराब जब्त

संदेह के आधार पर पुलिस ने किया कंटेनर का पीछा सकरे रास्ते पर कंटेनर खड़ा कर चालक हो गया फरार लखीसराय : डाक पार्सल लिखे एक कंटेनर से रविवार की सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की. कंटेनर पर शक होने पर टाउन थाना पुलिस ने रोकने का इशारा किया. लेकिन, चालक के […]

संदेह के आधार पर पुलिस ने किया कंटेनर का पीछा
सकरे रास्ते पर कंटेनर खड़ा कर चालक हो गया फरार
लखीसराय : डाक पार्सल लिखे एक कंटेनर से रविवार की सुबह पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की. कंटेनर पर शक होने पर टाउन थाना पुलिस ने रोकने का इशारा किया. लेकिन, चालक के कंटेनर को लेकर भागने लगा. बाद में सकरे रास्ते पर कंटेनर के फंस जाने के बाद कंटेनर को छोड़ चालक फरार हो गया. इसके बाद कंटेनर की तलाशी ली गयी, तो चेंबर से भारी मात्रा में शराब का कार्टून बरामद किया गया़. इसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये आकी गयी है.
इस संबंध में रविवार को टाउन थाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता में एसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन को व गश्ती दल को एनएच 80 पर तेजी से गुजर रहे एक कंटेनर(कंटेनर) संख्या एचआर 69 ए 6871 पर शंका होने पर गश्ती दल ने उसका पीछा किया और चालक को कंटेनर रोकने का इशारा किया.
पुलिस के द्वारा पीछा करते देख चालक कंटेनर को विद्यापीठ चौक से पिपरिया रोड में वाहन लेकर भागने लगा तथा किशनपुर गांव के आगे जाकर रोड के बाद एक कच्चे रास्ते में उक्त कंटेनर को खड़ा कर चालक व उपचालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया़ इसके बाद तकनीकी सहायता से उक्त कंटेनर को निकलवाकर उसे थाना लाया गया़ जहां जांच करने पर केबीन की ओर कंटेनर में बने एक चेंबर से 349 कार्टून शराब बरामद की गयी. प्रत्येक कार्टून में 180 एमएल की 50 बोतल शराब बंद थी़ इस अधार पर कुल 3141 लीटर शराब जब्त किया गया़
सभी शराब हरियाणा उत्पाद संतरा ब्रांड का केवल हरियाणा में बिक्री के लिए बनायी गयी थी. उन्होंने बताया कि शराब के अलावा गाड़ी से चार मोबाइल व गाड़ी के कागजात भी बरामद किया गया है़ उन्होंने बताया कि इस संबंध में धारा 272/273 भादवि एवं 30 (ए)/ 38(1)/ 41(1) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत जब्त वाहन के चालक, उपचालक एवं वाहन मालिक व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि गाड़ी के कागजातों के अनुसार गाड़ी सोनीपत के किसी ओम कुमार का है. वहीं उन्होंने मोबाइल के मालिक पर कार्रवाई करने की बात कही. छापेमारी में गोपाल कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें