36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

47 निजी अस्पतालों पर लगा जुर्माना

कोडरमा: क्लिनिकल एस्टीबलेसमेंट एक्ट के तहत निबंधन कराने के बाद इसका रिन्युल नहीं कराने व अन्य नियमों का पालन नहीं करनेवाले निजी अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. जिले के 47 वैसे निजी अस्पतालों व क्लिनिकों को नोटिस जारी किया गया है, जिनका निबंधन फेल हो चुका है. यही नहीं जिला रेगुलिरिटी […]

कोडरमा: क्लिनिकल एस्टीबलेसमेंट एक्ट के तहत निबंधन कराने के बाद इसका रिन्युल नहीं कराने व अन्य नियमों का पालन नहीं करनेवाले निजी अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. जिले के 47 वैसे निजी अस्पतालों व क्लिनिकों को नोटिस जारी किया गया है, जिनका निबंधन फेल हो चुका है.

यही नहीं जिला रेगुलिरिटी आॅथरिटी की गत दिन हुई बैठक के निर्णय अनुसार इन अस्पतालों पर 45-45 हजार का जुर्माना लगाया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया. जारी नोटिस में पैसा जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. इसके बाद एक्ट के तहत निहित प्रावधान के अनुसार कार्रवाई होगी.


जानकारी के अनुसार झुमरीतिलैया के दो निजी क्लिनिकों एक में बच्चा गायब होने के कथित आरोप व दूसरे अस्पताल में डायलिसिस के दौरान मरीज की मौत के मामले के बाद उठ रहे सवालों को देखते हुए जिला प्रशासन ने निजी अस्पतालों पर नियमों का पालन करने का दबाव बढ़ाया है. इसको लेकर पूर्व में भी डीसी संजीव कुमार बेसरा के स्तर से कई निर्देश जारी किये जाते रहे है.

इसके बावजूद कुछ निजी अस्पतालों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही थी. ऐसे में इन दो घटनाओं के बाद डीसी ने कड़ा रुख अपनाते हुए गत 14 अगस्त को रेगुलिरिटी आॅथरिटी की बैठक कर बिना रिन्युल चल रहे अस्पतालों पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया था. बैठक में मौजूद आइएमए की अध्यक्ष डाॅ उर्मिला चौधरी, डाॅ रमण कुमार ने इस कार्रवाई का विरोध जताते हुए राहत देने की मांग की थी. लेकिन डीसी ने एक्ट के तहत कार्रवाई की बात करते हुए निर्देश जारी किया था. अब इस निर्देश का पालन करते हुए सीएस ने गुरुवार को ऐसे अस्पतालों पर जुर्माना लगाते हुए नोटिस निर्गत कर दिया है.

इन अस्पतालों पर कार्रवाई
पार्वती क्लिनिक प्रा. लि. झुमरीतिलैया
कामेश्वरी नर्सिंग होम, झुमरीतिलैया
न्यू कामेश्वरी क्लिनिक, झुमरीतिलैया
हॉप अस्पताल, झुमरीतिलैया
भागवत क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर, झुमरीतिलैया
कृष्णा केयर, कोडरमा
सिटी नर्सिंग होम, महाराणा प्रताप चौक
गायत्री अस्पताल, बाइपास रोड
सागर क्लिनिक एंड ट्राॅमा रिसर्च सेंटर, कोडरमा
मुन्ना क्लिनिक, गिरिडीह रोड, कोडरमा
राज शिशु क्लिनिक, गोशाला रोड
संत कामेश्वर मेमोरियल अस्पताल, झुमरीतिलैया
चंद्रा क्लिनिक, गोशाला रोड
दुर्गा पॉली क्लिनिक, झुमरीतिलैया
रॉय क्लिनिक, राजगढ़िया रोड
कोडरमा नर्सिंग होम, बाइपास रोड
तिलैया क्लिनिक, बाइपास रोड
बाबा क्लिनिक, चंदवारा
दीक्षा मातृ सेवा सदन, राजगढ़िया रोड
प्रोग्रेसिव पारा मेडिकल काॅलेज एंड अस्पताल
अपेक्षा क्लिनिक, सहाना रोड, कोडरमा
दयानंद क्लिनिक, कलाली रोड, जयनगर
सीता क्लिनिक, थाम रोड, चंदवारा
लाइफ लाइन क्लिनिक एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, ब्लाॅक रोड
जय प्रकाश अस्पताल, चित्रगुप्त नगर
दया सागर नर्सिंग होम, अशोक मार्केट
शुभ लाभ क्लिनिक, ब्लाॅक रोड, झुमरीतिलैया
गीता क्लिनिक, बाइपास रोड
डाॅ इमाम क्लिनिक, पुराना बस स्टैंड, झुमरीतिलैया
केजीएन क्लिनिक ब्लाॅक रोड, जयनगर
शिव पार्वती क्लिनिक, पुराना बस स्टैंड, झुमरीतिलैया
द कोडरमा होली फैमिली अस्पताल, चेचाई
सीता क्लिनिक, पुतो, चंदवारा
जीवन ज्योति क्लिनिक, सुभाष चौक, झुमरीतिलैया
ममता अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, झुमरीतिलैया
जन जीवन क्लिनिक, लक्कीबागी
तथागत अस्पताल, उरवां चंदवारा
साफी क्लिनिक, उरवां मोड़, चंदवारा
ग्रीन पार्क क्लिनिक, नया बस स्टैंड, झुमरीतिलैया
अमजद क्लिनिक, जयनगर
राज क्लिनिक, नावाडीह मरकच्चो
कुमार क्लिनिक, पुरनाडीह, फुलवरिया
अपोलो हेल्थ केयर, बाजार रोड, डोमचांच
आइपी हेल्थ केयर सेंटर, मरकच्चो
डाॅ मंजु बारा मेमोरियल क्लिनिक, झुमरीतिलैया
हेल्प क्लिनिक, असनाबाद
16 अस्पतालों ने रिन्युल के लिए दिया आवेदन
जिला प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई शुरू होने के बीच निजी अस्पतालों की ओर से निबंधन का रिन्युल करने का आवेदन आना शुरू हो गया है. वर्तमान में 16 आवेदन स्वास्थ्य विभाग को रिन्युल के लिए प्राप्त हुए है.
निबंधन के लिए यह जरूरी
आवेदन फार्म.
आवेदन की राशि डीडी के रूप में.
डाॅक्टर की लिस्ट, कौन से डाॅक्टर अस्पताल में रहेंगे.
डाॅक्टर की शैक्षणिक योग्यता की प्रति.
डाॅक्टर इंचार्ज का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स.
पारा मेडिकल कर्मियों की सूची व योग्यता.
अस्पताल में ली जानेवाली राशि के विरुद्ध दी जाने वाली सुविधाएं.
अस्पताल का मालिक व डाॅक्टर के अलग रहने पर डाॅक्टर का कंसेंट लेटर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें