27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शादी के नाम पर 30 हजार में हुआ था सौदा, बिकने से बची किशोरी

कुरसेला थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव के कैंप टोला की घटना बेटी के सुनहरे भविष्य का सब्जबाग दिखा शादी के लिए तैयार करने का प्रयास कक्षा आठ की छात्रा बोली, अभी शादी नहीं पढ़ना चाहते हैं कुरसेला (कटिहार) : शादी के नाम पर बिकने से गुरुवार को एक किशोरी बच गयी. बिचौलियों ने शादी […]

कुरसेला थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव के कैंप टोला की घटना

बेटी के सुनहरे भविष्य का सब्जबाग दिखा शादी के लिए तैयार करने का प्रयास
कक्षा आठ की छात्रा बोली, अभी शादी नहीं पढ़ना चाहते हैं
कुरसेला (कटिहार) : शादी के नाम पर बिकने से गुरुवार को एक किशोरी बच गयी. बिचौलियों ने शादी कराने के लिए 30 हजार में सौदा तय किया था. भूमिका बिहार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से किशोरी को शादी के नाम पर बिकने से बचाया गया. मामला कुरसेला थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव के कैंप टोला का है. किशोरी के परिजनों ने बताया कि दूल्हा तीन बिचौलियों के साथ किशोरी से शादी रचाने कैंप टोला में आकर ठहरा हुआ था. शादी गुरुवार की रात होनी थी. इस संबंध में दूल्हा राजेश कुमार राय (25) पिता शिव शंकर राय ग्राम किसनपुर, थाना वारिशनगर, जिला समस्तीपुर ने बताया कि किशोरी से शादी
शादी के नाम पर…
कराने के लिए उसने बिचौलिया उचित राय ग्राम धनहर थाना वारिशनगर, समस्तीपुर व गैसा देवी पति रामधनी सिंह ग्राम बकिया थाना बरारी जिला कटिहार को 30 हजार रुपये दिया है. दूल्हे के साथ उसका बहनोई मनोज राय ग्राम थाना हथोड़ी पट्टी जिला समस्तीपुर भी आया था. उसने बताया कि शादी के लिए लड़की नहीं मिलने की वजह से बिचौलियों के माध्यम से अंतरजातीय शादी के लिए महेशपुर गांव आये थे. भूमिका बिहार के दिनेश कुमार ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर सदस्यों के साथ कैंप टोला आकर किशोरी की शादी होने से रुकवाया. उक्त किशोरी कक्षा आठ की छात्रा है. किशोरी ने कहा कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती है. अभी वह पढ़ना चाहती है. वहीं किशोरी की मां ने बताया कि उसे महिला बिचौलिया ने बेटी के सुनहरे भविष्य का सब्जबाग दिखा कर शादी के लिए हामी भरवाने का प्रयास किया था. बावजूद बेटी की उम्र देख कर शादी के लिए राजी नहीं थी. दूल्हे व बिचौलियों को पूछताछ के बाद भूमिका बिहार की पुलिस थाने ले गयी. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि इस मामले में गांव के महेंद्र चौधरी की भी संलिप्तता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें