32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िशव मंदिर चौक घटना में चार नामजद 150 अज्ञात पर केस, एक गिरफ्तार

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर एक युवक को चाकू मारने के प्रयास को ले शिव मंदिर चौक व आसपास हुए तनाव के मामले पर कटिहार पुलिस ने नियंत्रण पा लिया है. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर शिवमंदिर चौक पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की […]

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर एक युवक को चाकू मारने के प्रयास को ले शिव मंदिर चौक व आसपास हुए तनाव के मामले पर कटिहार पुलिस ने नियंत्रण पा लिया है. डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन के निर्देश पर शिवमंदिर चौक पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं पुलिस ने चाकू मारकर लूटने के असफल प्रयास करने वाले आरोपित को पीड़ित के बयान पर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही चार को नामजद व 150 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.

इस संदर्भ में डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी ने नगर थाना में शांति समिति की बैठक की. डीएम व एसपी ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में जिन लोगों ने भी विधि व्यवस्था भंग करने का कार्य किया है. सीसीटीवी फुटेज, वीडियो व मोबाइल से लिये गये फोटो के आधार पर उसे चिह्नित कर उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने कहा कि घटना के बाद से ही शिवमंदिर चौक सहित पूरे शहर में पुलिस की गतिविधि तेज कर दी गयी है
कटिहार शिवमंदिर चौक पर दंडाधिकारी के साथ कई सैक्शन फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं शहरी व्यवस्था में लॉ एंड स्थापित किये जाने को लेकर प्राणपुर, मुफस्सिल, रौतारा, नगर थाना, सहायक थाना सहित अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी शहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात हैं. मेयर विजय सिंह व डिप्टी मेयर मंजूर खां ने कहा कि शिवमंदिर चौक पर घटित घटना को कुछ अराजक तत्वों ने उसे तनाव बता कर शांति भंग करने की कोशिश की. इसे कटिहार के लोग बरदाश्त नहीं करेंगे. शांति समिति की बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद निखिल चौधरी, चंद्रभूषण ठाकुर, मेयर-डिप्टी मेयर सहित जदयू के जिलाध्यक्ष संजीव श्री वास्तव, जदयू नगर अध्यक्ष प्रमोद साह, लोजपा के जिलाध्यक्ष मो जाहिद, चैंबर अध्यक्ष विमल सिंह बेगानी, विश्वनाथ मुकिम, अनिल चमरिया, प्रमोद महतो, मो खालिद, अन्नतो भौमिक, सबलु दूबे, बिनोद साह, मनीष मंडल, डब्लू साह, वारिश हुसैन सहित अन्य शामिल थे. वहीं मौके पर एएसपी विशाल शर्मा, डीडीसी मुकेश पांडे, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ उदिता सिंह, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, महफूज आलम, अवर निरीक्षक दिनेश पांडे, अमित कुमार, अमृत लाल वर्मन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
राजू महलदार ने सुरेंद्र पर चाकू मार लूट का प्रयास कर की थी घटना की शुरुआत
शिवम एसोसिएट्स मार्केटिंग एजेंसी के कर्मियों ने शिवमंदिर चौक पर सड़क जाम व दुकानों में की थी तोड़-फोड़
घटना में धार्मिक भावना भड़काने को लेकर सोशल मीडिया में कई वीडियो किये गये थे वायरल
एसपी के निर्देश पर शिवमंदिर चौक पर मंगलवार को पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारियों की थी तैनाती
डीएम व एसपी ने लोगों से की शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील
तनाव फैलाने की थी अराजक तत्वों की मंशा : पुिलस अधीक्षक
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि शिवमंदिर चौक की घटना को दो पक्ष नहीं, बल्कि एक ही पक्ष की ओर से अंजाम दिया गया है. लेकिन इस मामला को दो पक्ष से जोड़ कर तथा उसके बीडीओ सोशल मीडिया में, लोकल न्यूज चैनल, मीडिया में वायरल कर दो पक्ष के बीच तनाव फैलाने की मंशा थी. जिसपर पुलिस ने नियंत्रण कर लिया. एसपी डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि शिवम एसोसिएट्स एक कंपनी है. इसका काम मार्केटिंग का है. शिवम एसोसिएट्स मार्केटिंग के माध्यम से बाजार में कॉस्मेटिक समान बेचने का कार्य करती है. शिवम एसोसिएट्स के सुरेंद्र कुमार सहयोगी संजय कुमार के साथ शिवमंदिर चौक पर एटीएम से राशि निकालने पहुंचा था. उसी क्रम में राजू महलदार ने उस पर चाकू से प्रहार कर उसे लूटने का प्रयास किया. लेकिन वह असफल होकर वहां से फरार हो गया. इस बाबत सुरेंद्र अपने एजेंसी पहुंचा तथा घटना की जानकारी वहां कार्य कर रहे लोगों को दी. शिवम की बात पर कंपनी में काम कर रहे एक सौ से भी अधिक लोग आये और शिवमंदिर चौक पर सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया. जब इस बात की सूचना नगर थाना पुलिस को हुई तो वह घटना स्थल पर पहुंची. इस बीच शिवम एसोसिएट्स के कर्मियों ने शिवमंदिर चौक पर कुछ दुकानों में तोड़-फोड़ की. इस बीच सोशल मीडिया में वायरल हुई घटना से शिवमंदिर चौक व आसपास के क्षेत्रों में तनाव हो गया. इस बीच वायरल हुए बीडीओ को लेकर कुछ संगठनों ने सड़क पर आगजनी करते हुए मुख्य मार्ग बाधित किया था. एसडीपीओ व एसडीओ के नेतृत्व में वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने मामला को शांत कराया. एसपी ने बताया कि राजू महलदार को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शहर में मजमा लगाने, सोशल बीडीओ वायरल कर धार्मिक भावना भड़काने सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत इस पूरे प्रकरण में शुरू से लेकर अंत तक शामिल सभी आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबूत के आधार पर पुलिस छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तार सुनिश्चित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें