28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा पर एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही रेलवे : राजेन गोहेन

कटिहार : रेलवे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. इससे किसी भी तरह की रेल दुर्घटना के होने से बचा जा सकेगा. इसके लिए विदेशी टेक्नोलॉजी को भी अपनाया जायेगा. कुछ वर्षों में फूलप्रूफ सेफ्टी की व्यवस्था भी […]

कटिहार : रेलवे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये की योजना तैयार की है. इससे किसी भी तरह की रेल दुर्घटना के होने से बचा जा सकेगा. इसके लिए विदेशी टेक्नोलॉजी को भी अपनाया जायेगा. कुछ वर्षों में फूलप्रूफ सेफ्टी की व्यवस्था भी की जायेगी. इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है. उक्त बातें एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि रेलवे को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई स्तर पर काम कर रही है. यात्रियों को बेहतर सुविधा देना व सुरक्षा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है.

कटिहार रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा वाइ-फाइ : श्री गोहेन ने कहा कि वे कटिहार पहली बार पहुंचे हैं. तीन साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गये कार्यों व उपलब्धियों के बारे में रिपोर्ट कार्ड जनता को बताने आये हैं. उन्होंने कहा कि 2018 तक नागपुर व
सुरक्षा पर एक…
मुर्शिदाबाद के बीच हाइ स्पीड ट्रेन चलायी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोजाना नौ किलोमीटर पटरी देश के अलग-अलग हिस्सों में बिछायी जा रही है. ये पटरियां वहां लग रही हैं, जहां रेल की पहुंच आजादी के बाद अब तक नहीं थी. उन्होंने कहा कि 2019 तक नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों की राजधानियों तक ट्रेन पहुंचायी जायेगी. देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर वाइ-फाइ की सुविधा शीघ्र ही चालू होगी. इसमें कटिहार रेल डिवीजन के एनजीपी रेलवे स्टेशन पर वाइ-फाइ चालू हो चुका है. कुछ दिनों में कटिहार रेलवे स्टेशन में भी वाइ-फाइ की शुरुआत की जायेगी.
देश के सभी लेवल क्रॉसिंग पर किया जा रहा काम
इंडो-नेपाल ट्रेन चालू करने के लिए मंत्रालय में बात की जायेगी. अनमैन लेवल क्राॅसिंग को खत्म करने का पूरा इरादा है. देश के सभी लेवल क्राॅसिंग पर काम किया जा रहा है. रेल गवर्नमेंट व स्टेट गवर्नमेंट दोनों मिलकर रूपरेखा तैयार किये हैं. इस बजट में लेवल क्राॅसिंग का प्रस्ताव कर दिया गया है. 2021 तक कटिहार-गुवाहाटी विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. काम तेजी से चल रहा है. इसके पूर्व उन्होंने एक नंबर प्लेटफाॅर्म व वेटिंग रूम का निरीक्षण किया, जबकि शाम चार बजे राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित सबका साथ विकास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को आमलोगों को जानकारी दी. मौके पर डीआरएम सीपी गुप्ता, एडीआरएम डीएल मीणा, सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा, सीनियर डीपीओ मनोज कुमार, सीनियर डीइइ प्रसेनजीत सरकार, सीनियर डीइएन राजवीर, सीएमआइ अशोक कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक राम करण राम आदि उपस्थित थे.
कटिहार पहुंचे रेल
राज्य मंत्री
रेलवे को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार कर रही काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें