27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुंदरपहाड़ी का चंदना गांव बना लकड़ी माफियाओं का सेफ जोन

सुंदरपहाड़ी : प्रखंड के चांदना गांव में इन दिनों लकड़ी माफिया अवैध कारोबार में फल फूल रहे हैं. फिलहाल चंदना गांव लकड़ी माफिया का जोन बना हुआ है. इस क्षेत्र के पहाड़ वाले जंगलों से दिन दहाड़े लकड़ी माफिया छोटे छोटे साल, सखुआ सहित अन्य पेड़ों को कटवाकर अवैध धंधा कर रहा है. क्षेत्र के […]

सुंदरपहाड़ी : प्रखंड के चांदना गांव में इन दिनों लकड़ी माफिया अवैध कारोबार में फल फूल रहे हैं. फिलहाल चंदना गांव लकड़ी माफिया का जोन बना हुआ है. इस क्षेत्र के पहाड़ वाले जंगलों से दिन दहाड़े लकड़ी माफिया छोटे छोटे साल, सखुआ सहित अन्य पेड़ों को कटवाकर अवैध धंधा कर रहा है. क्षेत्र के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिमलोंग, लादा, सहपी,

धोपहाड़ी, सदिलेर, टटकपड़ा, जोलो, अंगवाली आदि जंगलों से साल का लकड़ी, बीम बरगा,चौखट, आम का पटरी सिंदरी पंचायत के टाडोबंध हो कर सागर गांव होते हुए लकड़ी माफिया चंदना गांव पहुंचाते हैं. यहां से लेबर द्वारा साइकिल से बोड़वा गांव होकर अगियामोड़ की तरफ तथा मोहनपुर गांव होकर शुंडमारा होते हुए गोड्डा अवैध लकड़ी का कारोबार चल रहा है. इधर, इस संबंध में रेंजर सीताराम भगत ने कहा की मामले की जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें