27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

किसानों से 31 मार्च तक ही हाेगी धान की खरीद

अब तक 65500 मीटरिक टन धान की हुई खरीद गया : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार काे धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम कुमार रवि ने बेलागंज व अतरी के गाेदाम प्रबंधकाें से स्पष्टीकरण पूछे जाने के साथ उनके वेतन भुगतान पर राेक का आदेश दिया है. इसमें बताया गया […]

अब तक 65500 मीटरिक टन धान की हुई खरीद

गया : समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार काे धान खरीद की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम कुमार रवि ने बेलागंज व अतरी के गाेदाम प्रबंधकाें से स्पष्टीकरण पूछे जाने के साथ उनके वेतन भुगतान पर राेक का आदेश दिया है. इसमें बताया गया कि जिले में अब तक 65,500 मीटरिक टन धान की खरीद हुई है. इसके एवज में 18400 मीटरिक टन सीएमआर चावल एसएफसी (राज्य खाद्य निगम) काे उपलब्ध कराया गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी यतींद्र
किशाेर कुशवाहा ने कहा कि उक्त धान जिले के 9800 किसानाें से खरीदे गये. अब तक 85 प्रतिशत किसानाें काे कुल 85 कराेड़ रुपये का भुगतान किया गया. उन्हाेंने डीएम से कहा कि भुगतान में काेई समस्या नहीं है. डीएम ने धान खरीद के लिए 31 मार्च काे शाम पांच बजे तक ही समय निर्धारित किया है. उन्हाेंने कहा कि इसके बाद धान की खरीद नहीं की जायेगी. एक अप्रैल से प्रखंडाें के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम पैक्स व मिलराें के गाेदामाें की जांच करेगी.
सीसी लिमिट में ही पैक्स धान की करें खरीद: पैक्स उतने ही धान की खरीद करेंगे जितने का उन्हें सीसी लिमिट मिला है. डीएम ने गाेदामाें के सत्यापन व जांच की वीडियाेग्राफी व फाेटाेग्राफी कराते हुए रिपाेर्ट प्राप्त की जायेगी. डीएम ने स्पष्ट निर्देश जारी किया कि किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायें. उन्हाेंने जीराे टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी सहायक प्रबंधकाें काे निर्देश दिया कि गाेदाम में व्यवस्थित रूप से स्टेकिंग हाेनी चाहिए. ऐसा नहीं हाेने पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें