27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एमयू में दीक्षांत समारोह 10 को, आयोजन को लेकर कमेटी गठित, कुलपति के साथ बैठक आज

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में 10 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गयी है. इस आयोजन को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक के निर्देश पर 38 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है. एमयू के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह के हस्ताक्षर से जारी […]

बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में 10 मार्च को आयोजित दीक्षांत समारोह की तैयारी तेज हो गयी है. इस आयोजन को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक के निर्देश पर 38 सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया है. एमयू के रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह के हस्ताक्षर से जारी किये गये पत्र में कमेटी को दीक्षांत समारोह की तैयारी से संबंधित कामकाज के लिए 19 भागों में बांट दिया गया. साथ ही इस कमेटी में शामिल सभी सदस्यों को कुलपति ने आपसी समन्वय स्थापित कर तैयारियों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां ने बताया कि 19 भागों में बांटे कमेटी के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंप दी गयी है. इस समारोह को लेकर गोल्ड मेडल से संबंधित सूची व तैयारी की जिम्मेवारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर डॉ इसराइल खां, बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग के प्रमुख डॉ सुशील कुमार सिंह व फाइनेंस ऑफिसर डीके सिन्हा को सौंपी गयी है.
निमंत्रण सूची बनाने की जिम्मेवारी (जीव विज्ञान विभाग) डॉ बीके सिंह व (वनस्पति विज्ञान विभाग) डॉ एनके शास्त्री, निमंत्रण कार्ड वितरण से संबंधित जिम्मेवारी (इंचार्ज ऑफ मीटिंग) डॉ शैलेंद्र कुमार व (कुलपति के पीए) श्री चौधरी रमन किशोर, मीडिया प्रभारी (इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज- आर्ट्स व कॉमर्स) डॉ सुशील कुमार, (अंग्रेजी विभाग) डॉ निभा सिंह व (अंग्रेजी विभागाध्यक्ष) डॉ रहमत जहान, विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी प्रोक्टर डॉ एनके यादव, डिग्री राइटिंग की जिम्मेवारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर डॉ इसराइल खां व बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग के प्रमुख डॉ सुशील कुमार सिंह को दी गयी है़.
पुष्प गुच्छ व बुके से संबंधित की जिम्मेवारी कन्वेनर डॉ आशा सिंह, मंच साज-सज्जा की जिम्मेवारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर डॉ इसराइल खां व बुद्धिस्ट स्टडीज विभाग के प्रमुख डॉ सुशील कुमार सिंह, कुलगीत की जिम्मेवारी गया कॉलेज के अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डॉ केके नारायण को़ कार्यक्रम स्थल पर सीटिंग अरेंजमेंट की जिम्मेवारी राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार राय, फाइनेंस से संबंधित जिम्मेवारी रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह व फाइनेंस ऑफिसर डीके सिन्हा, मंच उद्घोषक (अंग्रेजी विभागाध्यक्ष) डॉ रहमत जहान व पटना स्थित एएन कॉलेज की डॉ प्रीति शंकर, फोटोग्राफी कराने की जिम्मेमवारी (कुलपति के पीए) चौधरी रमन किशोर, चाय व पानी का प्रबंध करने की जिम्मेवारी (इतिहास विभाग) डॉ पीयूष कमल सिन्हा व सीसीडीसी (समन्वयक, कॉलेज विकास परिषद) प्रो उपेंद्र नाथ वर्मा, मंच स्थल पास बनाये जाने वाला चेंज रूम की देखरेख की जिम्मेवारी (वनस्पति विज्ञान विभाग) डॉ एनके शास्त्री, रजिस्ट्रार डॉ सीताराम सिंह व (भूगोल विभाग) डॉ वीरेंद्र कुमार को सौंपी गयी है. गाउन की जिम्मेवारी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के डायरेक्टर डॉ इसराइल खां, प्रोक्टर एनके यादव, बुद्धिस्ट विभाग के प्रमुख डॉ सुशील कुमार सिंह व कुलपति के पीए चौधरी रमन किशोर को सौंपी गयी है.
समारोह स्थल में इंट्री को लेकर पास बनाने की जिम्मेवारी प्रोक्टर एनके यादव व (जीव विज्ञान विभाग) डॉ बीके सिंह और अतिथियों को रिसीव करने के लिए रिसेप्शन की जिम्मेवारी (पीजी टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष) डॉ सुनील कुमार सिंह, (डीन-मैनेजमेंट) डॉ जावेद अशरफ व (नन टीचिंग यूनियन के सेक्रेटरी) पारस नाथ उपाध्याय सौंपी गयी है.
कामकाज पर होगी चर्चा
परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारी से जुड़े सभी कमेटी के सदस्यों के साथ कुलपति शुक्रवार की शाम अपने आवास पर बैठक करेंगे. इस दौरान सभी सदस्यों से जानकारी ली जायेगी कि उन्हें समाराेह की तैयारी से संबंधित कामकाज में किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उसका निबटारा कैसे होगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस समारोह को यादगार बनाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि 10 मार्च को एमयू परिसर में आयोजित 21 वें दीक्षांत समाराेह में प्रतिभावान स्टूडेंट्स को मेडलों से सम्मानित किया जायेगा व पीएचडी व डीलिट करनेवाले स्टूडेंट्स को डिग्रियां दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें