32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों को फ्लैट व कार बांटने वाले ढोलकिया अपने बेटे को इस तरह दे रहे हैं ट्रेनिंग

-पवन कुमार पांडेय- सूरत: अपने कर्मचारियों को बोनस में कार व फ्लैट बांटने के बाद सुर्खियों में आये साव जी ढोलकिया ने अपने बेटे को जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए कुछ अलग अंदाज में ट्रेनिंग दे रहे हैं.साव जी ढोलकिया ने बताया कि मैं अपने बेटे को पैसे का महत्व समझाना चाहता […]

-पवन कुमार पांडेय-

सूरत: अपने कर्मचारियों को बोनस में कार व फ्लैट बांटने के बाद सुर्खियों में आये साव जी ढोलकिया ने अपने बेटे को जिंदगी की चुनौतियों का सामना करने के लिए कुछ अलग अंदाज में ट्रेनिंग दे रहे हैं.साव जी ढोलकिया ने बताया कि मैं अपने बेटे को पैसे का महत्व समझाना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वो जिंदगी की चुनौतियों को समझे. इसके लिए उन्होंने अपने बेटे को केरल भेजा है. साव जी ढोलकिया ने कहा कि वहां उसे सामान्य नौकरी करने के लिए कहा गया है. घर से इसके लिए कोई आर्थिक मदद नहीं दी जायेगी.

कर्मचारियों में बांटा था फ्लैट व कार
6000 करोड़ रुपये की डायमंड कंपनी हरिकृष्णा एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन सावजी ढोलकिया ने अपने कर्मचारियों को कहा है कि वे कार, फ्लैट या ज्वेलरी में से जो चाहे, चुन लें. कंपनी को यह बोनस अपने लॉयल्टी प्रोग्राम के तहत दिया है. करीब 500 कर्मचारियों ने कार को चुना. शेष कर्माचिरयों ने फ्लैट या ज्वैलरी ली. उनकी कंपनी ने अपने सभी 1,200 कर्मचारियों में से हरेक को लगभग 3.60 लाख रुपये का परफॉरमेंस इनसेंटिव दिया है. यह पहला मौका नहीं था. ढोलकिया की कंपनी सिर्फ दो दशक में इन्हीं कर्मचारियों की मदद से 6000 करोड़ टर्नओवर कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें