32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बाढ़ पर सीएम कर रहीं राजनीति : दिलीप

कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि बाढ़ से बंगाल की हालत बेहद खराब है. लोग परेशान हैं. राज्य सरकार उन्हें किसी भी तरह की राहत सामग्री नहीं दे रही है. उलटे फोटो खिंचवाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा पहुंच गयी हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह का पोज पानी […]

कोलकाता: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि बाढ़ से बंगाल की हालत बेहद खराब है. लोग परेशान हैं. राज्य सरकार उन्हें किसी भी तरह की राहत सामग्री नहीं दे रही है. उलटे फोटो खिंचवाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा पहुंच गयी हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह का पोज पानी में देकर फोटो खिंचवाई हैं, उससे ज्यादा पानी तो थोड़ी-सी बारिश में कोलकाता के अमहर्स्ट स्ट्रीट और सेंट्रल एवेन्यू में हो जाता है. मुख्यमंत्री को यही करना था, तो वहां जाने की क्या जरूरत थी.
दिलीप घोष ने कहा कि पूरा उत्तर बंगाल बाढ़ की चपेट में है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. भाजपा के कार्यकर्ता अपने दम पर जहां तक संभव हो पा रहा है. वहां तक लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. प्रशासन व तृणमूल कांग्रेस के लोगों से नाराज बाढ़ पीड़ित जहां तहां उन पर हमला कर रहे हैं. राज्य सरकार को चाहिए कि वह अपनी पूरी ताकत लगाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करे. केंद्र से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील करे.
श्री घोष ने बताया कि वह कोलकाता से बाढ़ पीड़ितोें की मदद के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से लगातार राहत सामग्री भेज रहे हैं. जल्द ही वह खुद बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगायेंगे.
तीन तलाक के मुद्दे पर ममता बनर्जी द्वारा प्रतिक्रिया देने से इनकार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही तुष्टीकरण की राजनीति कर रही हैं. जब पूरा देश तीन तलाक के मुद्दे पर विरोध कर रहा था और लोग तीन तलाक को गैरकानूनी करार दे रहे थे, उस वक्त ममता बनर्जी चुप थीं. आज जब सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए इसके खिलाफ कड़ा कानून बनाने का निर्देश दिया, तो भी ममता बनर्जी चुप हैं.
बाढ़ पर मंत्रिमंडल की बैठक आज
कोलकाता. राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलायी है. मुख्यमंत्री के बाढ़ प्रभावित मालदह एवं दक्षिण दिनाजपुर दौरा के कारण सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक स्थगित कर दी गयी थी. नवान्न सूत्रों के अनुसार बाढ़ से मुकाबला करने एवं बाढ़ के बाद की परिस्थिति पर नियंत्रण के मुद्दे पर बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी. रोजमर्रा की सामग्रियों की कीमतों पर नजर रखने के लिए गठित टास्क फोर्स की मंगलवार को होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गयी. यह बैठक अब गुरुवार को होगी. उत्तर व दक्षिण बंगाल में आयी बाढ़ से कम से कम ढाई करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य में बाढ़ की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्र को भी जिम्मेदार ठहराया है आैर असम, गुजरात आैर बिहार की तरह पश्चिम बंगाल को भी आर्थिक मदद देने की अपील की है.
बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत कार्य में विफल है राज्य सरकार : सलीम
कोलकाता. दक्षिण बंगाल के बाद उत्तर बंगाल के मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर बाढ़ की चपेट में हैं. हजारों लोग बेघर हैं. ऐसी विषम स्थिति में पीड़ितों की मदद के लिए राहत कार्य में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है. उत्तर बंगाल में जब भारी बारिश हो रही थी तभी बाढ़ की आशंका व्यक्त की गयी थी. सतर्कता निर्देश के बावजूद राज्य सरकार ने अग्रिम सटीक कदम नहीं उठाये. यह आरोप सांसद व माकपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम ने लगाये.
मंगलवार को माकपा राज्य कमेटी के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था नहीं है. राहत कार्य में पर्याप्त सेना, एनडीआरएफ व हेलीकाॅप्टर का व्यवहार नहीं किया जा रहा है. बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों का संपर्क जैसे टूट गया है. इलाकों में बिजली की आपूर्ति नहीं है. ऐसे में केरोसिन तेल की सटीक आपूर्ति नहीं होने से लोगों की समस्या बढ़ गयी हैं.
माकपा नेता ने कहा कि वे उत्तर बंगाल के बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर थे जहां उन्होंने उपरोक्त स्थिति को देखा. पूर्ववर्ती वाममोरचा के सत्ता में रहने के दौरान पंचायत व नगर निकायों के जरिये ऐसी विपरीत परिस्थिति से निबटने और राहत कार्य की जो व्यवस्था थी उसका प्रयोग अभी नहीं हो पा रहा है. पंचायत स्तर पर लोगों की कोई मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसी स्थिति है जैसे कि पूरा पंचायत सिस्टम ही तोड़ दिया गया हो. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उत्तर बंगाल के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किये जाने पर आलोचना करते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा कि दौरा करने में देरी क्यों हुई? उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए वामपंथी दलों, संगठनों व निजी संगठनों के कार्यकर्ताओं की सराहना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें