32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन के भाइयों ने मेहमानों को पौधा दे दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

बक्सर जिले के भोजपुर में अनोखी परंपरा से तिलक समारोह नौ भाइयों में एकलौती बहन है नेहा बक्सर : अब तक आपने कई शादियों में शिरकत की होगी और हर शादी में कहीं न कहीं अनूठापन देखने में आता है. बक्सर जिले की एक बेटी की ऐसी ही अनूठी शादी भोजपुर में हुई. जहां तिलक […]

बक्सर जिले के भोजपुर में अनोखी परंपरा से तिलक समारोह

नौ भाइयों में एकलौती बहन है नेहा
बक्सर : अब तक आपने कई शादियों में शिरकत की होगी और हर शादी में कहीं न कहीं अनूठापन देखने में आता है. बक्सर जिले की एक बेटी की ऐसी ही अनूठी शादी भोजपुर में हुई. जहां तिलक समारोह के दौरान लड़की के भाइयों ने मेहमानों को एक पौधा देकर पर्यावरण बचाने संदेश दिया. वर्तमान सामाजिक परिवेश में रुढ़िवादी सामाजिक कुरीतियां पैठ बना चुकी हैं. इनसे अलग हट कर अनोखी परंपरा के साथ इस तिलक समारोह का आयोजन किया गया.
इंदुशेखर प्रसाद की इकलौती पुत्री कुमारी नेहा की शादी भोजपुर जिले के जगदीशपुर निवासी उमेश सिंह के पुत्र दीपक कुमार के साथ हुई. शादी से पूर्व तिलक समारोह के माध्यम से पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया. अपने नौ भाइयों में नेहा एकलौती बहन है. सभी भाइयों का अरमान था कि जब भी बहन की शादी हो, उस मौके पर समाज को एक नया संदेश देंगे. दोनों परिवारों के रजामंदी से हुए तिलक समारोह में यह सपना साकार हुआ. भाइयों ने दूल्हे को पौधे
गिफ्ट किये.
दहेज के बदले पौधे देने की हो शुरुआत: समारोह में उपस्थित ग्रामीणों में तिलकोत्सव कौतुहल का विषय बना रहा. दुल्हन के बड़े भाई शिक्षक विपिन कुमार ने कहा कि यह एक नयी परंपरा की शुरुआत है. इससे पर्यावरण को बचाने में मदद मिलेगी. अब दहेज के बदले हर वधू पक्ष को पेड़ पौधे ही दान देना चाहिए. इसके साथ में संकल्प लेना चाहिए कि
जिस तरह शादी के पवित्र बंधन को निभाना है. उसी प्रकार पृथ्वी को बचाने के लिए हम पेड़-पौधों को भी बचाना है.
सभी भाइयों ने दिये उपहार में औषधीय पौधे
तिलक समारोह में दुल्हन के नौ भाइयों ने पर्यावरण बचाने की मुहिम को समाज में संदेश देने के उद्देश्य से तिलक में नौ फलदार तथा औषधीय गुण से परिपूर्ण पौधे को उपहार में दिया. इसके साथ ही संकल्प दिलाया कि तिलक समारोह में उपस्थित सभी जन इस मुहिम को आगे भी निभायेंगे. उन्होंने बताया कि यह कदम भविष्य के लिए पर्यावरण बचाने में मील का पत्थर साबित होगा. उक्त मौके पर उपहार स्वरूप लड़की के प्रत्येक भाइयों के द्वारा एक-एक पौधा देकर मेहमान वाजी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें