28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सौगात : दुमका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मुद्रा योजना की लांचिंग, कहा गरीबों को आत्मनिर्भर बनायेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड में थे़ वायुसेना के विमान से रांची एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह खूंटी गये़ खूंटी में जिला कोर्ट में देश के पहले सौर ऊर्जा संयंत्र का उदघाटन किया़ लोगों को संबाेधित किया़ प्रधानमंत्री ने इसके बाद झारखंड की उपराजधानी दुमका से मुद्रा योजना की शुरुआत की़ झारखंड के […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को झारखंड में थे़ वायुसेना के विमान से रांची एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह खूंटी गये़ खूंटी में जिला कोर्ट में देश के पहले सौर ऊर्जा संयंत्र का उदघाटन किया़ लोगों को संबाेधित किया़ प्रधानमंत्री ने इसके बाद झारखंड की उपराजधानी दुमका से मुद्रा योजना की शुरुआत की़
झारखंड के एक लाख बीपीएल परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की योजना का भी शुभारंभ किया़ मंदिरों के गांव मलूटी की विकास योजना का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया़ मुद्रा योजना के तहत एक लाख लोगों के बीच 212 करोड़ का ऋण वितरित किया़ दुमका में कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करने बिहार के बांका गये़ इसके बाद पूर्णिया से दिल्ली लौट गये़
दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका के हवाई अड्डा मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुद्रा योजना की लांचिंग की. महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लोगों से खादी के वस्त्र खरीदने का आह्वान किया़ मुद्रा बैंक योजना के बारे में उन्होंने कहा : पहले महाजनी के चंगुल में फंस कर गरीब बरबाद हो जाते थे.
केंद्र सरकार ने गरीबों और शिक्षित बेरोजगारों के लिए नये प्रारूप के तहत योजना की लांचिंग की है़ इससे गरीबों को बिना किसी गारंटी के ऋण मिलेगा. वे अपना व्यवसाय करेंगे और आत्मनिर्भर होंगे. प्रधानमंत्री ने कहा : मुद्रा योजना से 42 लाख लोगों के बीच 26 हजार करोड़ का ऋण बांटा गया है. 20 लाख महिलाओं ने रोजगार के लिए ऋण लिया है. हमने गरीबों से ऋण के लिए गारंटी का बाध्यता खत्म की. गरीब इमानदारी से ऋण चुकाते हैं. इसलिए बैंक उन्हें राहत दें. इस योजना के तहत लाभुकों को डेबिट कार्ड दिया जायेगा.
आपने सब्सिडी छोड़ी, हमने बीपीएल को दिया गैस कनेक्शन: प्रधानमंत्री ने कहा : एक आह्वान मैंने किया, जो सक्षम लोग हैं, गैस की सब्सिडी छोड़ दें. देश के 31 लाख लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी. इस पैसे को हमने खजाने में नहीं रखा. इससे देश के लाखों बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त में गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू की. झारखंड पहला राज्य है, जिसने आज के दिन से एक लाख बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की योजना शुरू भी कर दी है. गरीब महिलाएं अब घर में लकड़ी के धुएं से परेशान नहीं होगी. उनके घर गैस के चूल्हे पर खाना बनेगा. इससे जंगल भी बचेगा और पर्यावरण की रक्षा भी होगी. तभी सही मायने में गांधीजी को खुशी होगी.
खादी का वस्त्र अवश्य खरीदें : उन्होंने कहा : यह उपलब्धि ही है कि वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में झारखंड इतने कम समय में 29वें स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंच गया. झारखंड देश का मॉडल बन गया है. प्रधानमंत्री ने कहा : हरेक आदमी अपने घर में खादी का वस्त्र जरूर खरीदे, क्योंकि खादी खरीदेंगे, तो खादी वस्त्र बनानेवाले गरीबों के घरों में चूल्हे जलेंगे. अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और झारखंड सरकार के मंत्री व अधिकारियों की खूब प्रशंसा की़
क्या-क्या बोले प्रधानमंत्री
खादी खरीदेंगे, तो सैंकड़ों गरीबों के घरों के जलेंगे चूल्हे
गैस से खाना बनेगा, तो बचेंगे जंगल व पर्यावरण
मुद्रा योजना से 42 लाख लोगों के बीच 26 हजार करोड़ का ऋण बांटा गया
20 लाख महिलाओं के बीच ऋण बांटा गया
गरीबों से ऋण के लिए गारंटी की बाध्यता खत्म की
गरीब ऋण चुकाते हैं ईमानदारी से
मुद्रा योजना के लाभुकों को डेबिट कार्ड दिया जायेगा
वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में झारखंड 29वें से 3 नंबर पर आ गया, ऐसी क्षमता किसी राज्य में नहीं
पीएम ने रूबी सोरेन को दिया लोन
दुमका जिले की विधवा रूबी सोरेन प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की पहली लाभुक बनी. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 हजार रुपये का लोन प्रदान किया. रूबी सोरेन को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने शिशु लोन दिया है़ इस राशि से वह सब्जी की दुकान चलायेगी.
विकसित होगी मलूटी
प्रधानमंत्री ने मलूटी के विकास का ऑन लाइन शिलान्यास किया़ कहा कि भारत व राज्य सरकार मिल कर टूरिज्म के क्षेत्र में काम करेगी. मलूटी के मंदिरों का जीर्णोद्धार होगा. मंदिरों के गांव मलूटी का ऐतिहासिक महत्ता लौटेगी.
विपक्ष पर निशाना
गरीबी की माला जपनेवालों को 60 साल तक गरीबों की याद नहीं आयी
गरीब खाना कैसे पकायेगा जानने की कोशिश नहीं की
हमने किया, तो विपक्षी विरोध करते हैं
मंच पर थे मौजूद
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान, केंदीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मंत्री राज पलिवार, रणधीर कुमार सिंह व डॉ लुइस मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे आदि मौजूद थे. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया के एमडी सह सीइओ एमवी रेगो़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें