28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फिरकापरस्त नीतीश से समझौता नहीं

सियासत. पचरुखिया में पूर्व मुखिया की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे लालू, कहा कार्यकर्ताओं में रैली के लिए भरा जोश नीतीश पर तीखे शब्दों से किये हमले भाजपा को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान हसपुरा/देवकुंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि काला धन वापस लायेंगे, लेकिन काला धन कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा. […]

सियासत. पचरुखिया में पूर्व मुखिया की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे लालू, कहा
कार्यकर्ताओं में रैली के लिए भरा जोश
नीतीश पर तीखे शब्दों से किये हमले
भाजपा को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान
हसपुरा/देवकुंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि काला धन वापस लायेंगे, लेकिन काला धन कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा. कहां आया काला धन, ई मोदिये जानते हैं. फिरकापरस्त नीतीश कुमार से कभी समझौता नहीं होगा.
27 अगस्त को पटना का गांधी मैदान भर दो और बिहार ही नहीं दिल्ली की गद्दी से भाजपा को मार भगा दो. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दिवंगत मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ छोटू के प्रतिमा अनावरण के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहीं. बारिश के बीच छाता लगा कर लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पलटू राम है. देहात में एक कहावत है ए गो छौड़ी बुलकी, जेने देखे ओने हुलकी.वहीं नीतीश कुमार हैं. जनता को सब मालूम है कि उसने क्या किया. लालू ने कहा कि टूटना नहीं सीखो, बल्कि हौसला बढ़ा कर रखो. लालू यादव सबके साथ है. बिहार की वर्तमान परिस्थिति से कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद होने चाहिए.
लालू का हुआ भव्य स्वागत : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को देखने व सुनने के लिए हजारों लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पूर्व से ही जमी थी. लगभग पांच घंटे विलंब से बारिश के बीच लालू प्रसाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे. इस दौरान सबसे पहले पचरूखिया में शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
सिहाडी बाजार, तिलकपुरा मोड, उछाहल बिगहा मोड, पचरूखिया जगदेव चौक पर सैकडो की संख्या में खडे कार्यकर्ता सहित ग्रामीणों ने फूल-माला देकर लालू प्रसाद का भव्य स्वागत किया. पचरूखिया बाजार स्थित धमनी रोड में लालू प्रसाद यादव ने सोनहथु पंचायत के पूर्व मुखिया स्वर्गीय देवेंद्र कुमार छोटू के प्रतिमा का अनावरण किया.
अनावरण समारोह का नेतृत्व दिवंगत छोटू की पत्नी पूर्व मुखिया सोनम देवी ने की. आगत अतिथियों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने अनावरण के उपरान्त श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि छोटू मुखिया कर्मठ व जुझारू के साथ संघर्षशील होनहार युवा था.उसके अंदर समाज को आगे बढाने का उर्जा था. उसके कार्यों को विरोधी सहन नहीं कर सके और हत्या कर दी.
अनावरण के मौके पर थे उपस्थित : विधायक रविंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार सिन्हा, राजद जिला अध्यक्ष कौलेश्वर यादव, डाॅ प्रकाश चंद्रा, ई सुबोध कुमार सिंह,विनय प्रसाद गुप्ता, शहजदा शाही, सोनम देवी, शंकर यादवेंदू, संजय मंडल, सतेंद्र यादव, किरण यादवेंदू, गोदावरी देवी, मुरारी सोनी, मुन्ना अजीज, रूपा पासवान, शंभु यादव, शिवरतिया देवी, सरोज देवी, नंदलाल यादव, परमानंद पासवान, भोला कुरैशी, चंद्रशेखर आजाद, अलखदेव प्रसाद अचल उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें