33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक तकनीक से लैस है नयी डीएमयू ट्रेन

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने राउरकेला-संबलपुर डीएमयू ट्रेन का किया ऑनलाइन उदघाटन, रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कहा चक्रधरपुर : केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रांची से ऑन लाइन राउरकेला-संबलपुर नयी डीएमयू ट्रेन का उदघाटन किया. रविवार को राउरकेला में आयोजित उदघाटन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखा […]

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने राउरकेला-संबलपुर डीएमयू ट्रेन का किया ऑनलाइन उदघाटन, रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने कहा
चक्रधरपुर : केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रांची से ऑन लाइन राउरकेला-संबलपुर नयी डीएमयू ट्रेन का उदघाटन किया. रविवार को राउरकेला में आयोजित उदघाटन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
श्री प्रसाद ने कहा कि बंडामुंडा नये विद्युत लोको शेड से बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगी. वहीं तालचर से बिमलगढ़ के बीच रेल लाइन परियोजना का काम शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि राउरकेला-संबलपुर नयी डीएमयू ट्रेन आधुनिक तकनीक से लैस है. यात्री सुविधाओं के मद्देनजर बायो टॉयलेट व एयर स्प्रींग जैसे तंत्र लगाये गये हैं. इस व्यवस्था से काफी हद तक ट्रैक व स्टेशन की गंदगी से निजात मिलेगी.
उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति के लिये जंजीर लगाये गये हैं, यह जंजीर ट्रेन के चालकों को सूचित करेगा. इससे चालक सतर्क होकर तमाम गतिविधि देख ट्रेन कंट्रोल करने का निर्णय लेगा. मालूम रहे कि राउरकेला से संबलपुर डीएमयू सप्ताह में छह दिन चलेगी.
यह ट्रेन पानपोस, कलूंगा, कंसबहाल, राजगांगपुर, सोनाखान, सोंगरा, गढ़पोस, टांगरमुंडा, बामड़ा, धरौडीह, बागडेही, पानपाली, धूतरा, झारसुगड़ा व संबलपुर समेत कुल 16 स्टेशनों में रुकेगी. राउरकेला-संबलपुर डेमू ट्रेन का रेक ही सारंडा पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में इस्तेमाल होगा. रेलवे के इस कदम से सारंडा पैसेंजर ट्रेन की रेक डेमू में तब्दील हो जायेगी.
9 जून से सारंडा पैसेंजर ट्रेन में यह बदलाव देखने को मिलेगा. मौके पर सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला, सांसद जुएल उरांव के प्रतिनिधि किसन सेनापति, एआरएम राम बाबू, आरपीएफ कमांडेंट रफीक अहमद अंसारी, राउरकेला के सुरेश चंद्रा, जीआरपी राउरकेला एम हांसदा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें