Watch Video : SCO के मंच पर आतंकवाद का जिक्र, देखें पीएम मोदी ने क्या कहा

Watch Video : SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए सुरक्षा, शांति और स्थिरता बहुत जरूरी है. लेकिन आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद इसमें बड़ी बाधा हैं. देखें पीएम मोदी ने क्या कहा.

By Amitabh Kumar | September 1, 2025 10:05 AM

Watch Video : चीन के तियानजिन में सोमवार को दस सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. इस सम्मेलन में पीएम मोदी ने आतंकवाद का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा, शांति और स्थिरता किसी भी देश की प्रगति और विकास की बुनियाद हैं. लेकिन इन लक्ष्यों को हासिल करना अक्सर बड़ी चुनौतियों जैसे आतंकवाद और अलगाववाद से मुश्किल हो जाता है. खासकर आतंकवाद, केवल किसी एक देश की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है, बल्कि यह पूरे मानवता के लिए गंभीर चुनौती है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने SCO का सदस्य बनने के नाते एक बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभाई है. प्रधानमंत्री के अनुसार, भारत की SCO के लिए नीति और दृष्टिकोण तीन महत्वपूर्ण स्तंभों पर आधारित है: S – Security (सुरक्षा), C – Connectivity (संपर्क/संवाद), O – Opportunity (अवसर/मौका).  पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद हमारी क्षेत्रीय शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है. भारत ने हमेशा सीमा पार आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की वकालत की है.

यह भी पढ़ें : Viral Video : गजब बेइज्जती है, मोदी और पुतिन बात करते निकल गए, देखते रह गए शहबाज शरीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन में कहा कि मैं उन सभी मित्र राष्ट्रों का धन्यवाद करता हूं जो पहलगाम हमले के बाद हमारे साथ खड़े रहे.