वेनेजुएला: मादुरो के बेटे के सामने सेल्सी रोड्रिगेज बनीं राष्ट्रपति, चीनी राजदूत ने लगाया गले, रूस-ईरान भी मौजूद, अब क्या करेंगे ट्रंप?

Venezuela President Delcy Rodriguez: वेनेजुएला में निकोलस मादुरो की अमेरिकी कार्रवाई में गिरफ्तारी के बाद सोमवार को डेल्सी रोड्रिगेज ने आधिकारिक तौर पर वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया. उन्हें उनके भाई और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिगेज ने पद की शपथ दिलाई. इस दौरान मादुरो के बेटे ने पुस्तक को थामा, जबकि दर्शक दीर्घा में चीन, रूस और ईरान के राजदूत मौजूद रहे.

By Anant Narayan Shukla | January 6, 2026 9:03 AM

Venezuela President Delcy Rodriguez: अमेरिका द्वारा निकोलस मादुरो को पकड़े जाने के कुछ ही घंटों बाद डेल्सी रोड्रिगेज ने आधिकारिक तौर पर वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया. सोमवार को दोपहर उन्हें उनके भाई और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जॉर्ज रोड्रिगेज ने पद की शपथ दिलाई. उनके शपथ ग्रहण के दौरान पवित्र पुस्तक को निकोलस मादुरो के बेटे ने पकड़ा हुआ था. रोड्रिगेज ने कहा कि उन्होंने यह जिम्मेदारी भारी मन से स्वीकार की है. उन्होंने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और प्रथम महिला सिलिया फ्लोरेस को अमेरिका द्वारा गिरफ्तार किया जाना अपहरण करार दिया. इस दौरान चीन, रूस और ईरान के राजदूत डेल्सी रोड्रिगेज के कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई देने वाले पहले विदेशी राजनयिकों में शामिल थे. ये तीनों देश वेनेजुएला के करीबी सहयोगी माने जाते हैं.

डेल्सी अपने शपथ ग्रहण के दौरान काफी भावुक नजर आईं. उन्होंने कहा, “मैं बोलिवेरियन रिपब्लिक ऑफ वेनेजुएला के संवैधानिक राष्ट्रपति निकोलस मादुरो मोरोस की कार्यकारी उपराष्ट्रपति के रूप में यहां पद की शपथ लेने आई हूं.” इस दौरान उन्होंने ह्यूगो शावेज की शपथ ली और कहा कि मदरलैंड के खिलाफ अमेरिका की नाजायज कार्रवाई से देश में पीड़ा और गुस्सा है और वे बड़े दुख के साथ इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर रही हैं.

सीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, शपथ ग्रहण के तुरंत बाद चीन के वेनेजुएला में राजदूत लान हू ने रोड्रिगेज को गले लगाया. इसके बाद रूसी राजदूत सर्गेई मेलिक-बागदासारोव ने भी उन्हें बधाई दी. ईरान के राजदूत अली चेगिनी ने हाथ जोड़कर सम्मान के प्रतीक के रूप में उनके सामने झुककर अभिवादन किया. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ये तीनों राजनयिक एक साथ खड़े नजर आए. चीन, रूस और ईरान,  इन तीनों देशों ने 3 जनवरी को गई उस अमेरिकी सैन्य अभियान की निंदा की है, जिसके तहत वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो को पकड़कर मुकदमे के लिए न्यूयॉर्क ले जाया गया.

इसी दौरान, वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के समर्थक सोमवार को काराकास की सड़कों पर उतर आए, जब डेल्सी रोड्रिगेज को औपचारिक रूप से देश की अंतरिम नेता के रूप में शपथ दिलाई गई. सैकड़ों प्रदर्शनकारी वेनेजुएला के झंडे लेकर सड़कों पर दिखे और अपदस्थ नेता के समर्थन में तख्तियां उठाए हुए थे. मादुरो ने इससे पहले शनिवार को अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के तहत पकड़े जाने के बाद न्यूयॉर्क की अदालत में खुद को निर्दोष बताया था.

मादुरो के बेटे ने प्रदर्शन की दी है चेतावनी

वेनेजुएला सरकार अपने फैसलों के समर्थन को दिखाने के लिए अक्सर सड़क प्रदर्शनों का आयोजन करती रही है. अगस्त में, जब अमेरिका ने मादुरो पर इनाम बढ़ाकर 5 करोड़ डॉलर कर दिया था, तब काराकास में सैकड़ों समर्थक इकट्ठा हुए थे. उस रैली में चाविस्मो आंदोलन (वेनेजुएला का समाजवादी राजनीतिक धड़ा) के वरिष्ठ नेताओं के साथ डेल्सी रोड्रिगेज भी मौजूद थीं. हालांकि इस बार मामला अलग है. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह एकजुट है और देश अब भी स्वतंत्र रूप से संचालित हो रहा है. इस प्रदर्शन में मादुरो के बेटे गुएरा भी शामिल हुए. वे पहले ही कह चुके हैं कि इतिहास याद रखेगा कि कौन गद्दार है. उन्होंने कहा कि हम सड़क पर उतरेंगे.

रात में राष्ट्रपति भवन के पास हुई गोलीबारी

हालांकि इस शपथ ग्रहण के बाद, सोमवार की रात कराकास में राष्ट्रपति भवन के पास काफी गोलीबारी सुनी गई. कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक ड्रोन भी देखे गए हैं. रूसी मीडिया के अनुसार बोलेवेरियन आर्मी ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है. प्रशासन का कहना है कि स्थिति उसके नियंत्रण में है. 

अब क्या करेंगे ट्रंप?

वहीं वेनेजुएला में अमेरिका के पूर्व राजदूत चार्ल्स शैपिरो ने कहा कि इस सोच का एक संकेत यह है कि वाशिंगटन ने वेनेज़ुएला के आंतरिक मंत्री डियोसदादो कैबेलो को उनके पद पर बनाए रखने का फैसला किया है, जो अब भी देश की पुलिस व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. शैपिरो ने यह भी बताया कि कैबेलो का नाम उसी अमेरिकी अभियोग में शामिल है, जिसमें अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का नाम है. उन्होंने यह भी कहा कि दिन में पहले वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज का कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेना इस बात का संकेत है कि वह लंबे समय से मादुरो की करीबी सहयोगी रही हैं.

शैपिरो ने कहा कि इससे साफ है कि अमेरिका लोकतंत्र के बजाय स्थिरता को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि वही लोग बने हुए हैं, वही तेल क्षेत्र से जुड़े लोग बने हुए हैं, वही पुलिस और वही सेना भी बनी हुई है. पूर्व अमेरिकी राजदूत ने यह भी कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के विपक्षी नेता एडमुनदो गोंजालेज उरुतिया को फिर से सत्ता में लाने में “कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई,” जबकि विपक्ष का दावा है कि उन्होंने 2024 का राष्ट्रपति चुनाव जीता था.

शैपिरो के मुताबिक, ट्रंप ने विपक्ष की नेता मारिया कोरीना माचाडो को लेकर भी बहुत कम भरोसा जताया और उनके अंतरिम नेता बनने की संभावना को खारिज कर दिया. इसके बजाय, शैपिरो ने कहा कि अमेरिकी प्रशासन वेनेजुएला के तेल क्षेत्र को देश के पुनर्निर्माण के लिए संभावित वित्तीय स्रोत के रूप में इस्तेमाल करने पर ध्यान केंद्रित करता दिख रहा है. हालांकि उन्होंने चेतावनी भी दी कि “यह एक जटिल प्रक्रिया है कि इसे आखिर कैसे किया जाएगा.”

ANI के इनपुट के साथ.

ये भी पढ़ें:-

मैं वेनेजुएला का राष्ट्रपति… मेरा अपहरण हुआ, अमेरिकी अदालत में पेश हुए मादुरो, क्या-क्या बोले? 

US ‘हमले’ के समर्थकों की गिरफ्तारी का आदेश, वेनेजुएला में राष्ट्रपति भवन के हैवी फायरिंग; मादुरो की गिरफ्तारी से कराकास में बवाल

US की मुनरो डॉक्ट्रिन; लैटिन अमेरिका का दादा बनने में गिराईं 9 सरकारें, लाखों जानें लीं, अब भी मन नहीं भरा