Venezuela Oil And Minerals: तेल तो था बहाना, मादुरो के पास था ये मालदार खजाना, घर से उठा ले गए थे ट्रंप

Venezuela Oil And Minerals: वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई सिर्फ मादुरो के विरोध की वजह से नहीं, बल्कि देश के तेल, गैस, सोने और दूसरे मिनरल्स के बड़े भंडार की वजह से भी है. दुनिया में तेल के सबसे बड़े भंडार, चीन के बढ़ते असर और ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के स्ट्रेटेजिक लक्ष्यों को देखते हुए, यह रिपोर्ट बताती है कि वेनेजुएला को अमेरिका के लिए जैकपॉट क्यों माना जाता है.

By Govind Jee | January 8, 2026 5:25 PM

Venezuela Oil And Minerals: वेनेजुएला में जो कुछ हुआ, वह सिर्फ सत्ता पलटने की कहानी नहीं है. यह कहानी है तेल की, सोने की, गैस की और उन खनिजों की, जिन पर आज की दुनिया टिकी हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर हुई सैन्य कार्रवाई के बाद दुनिया भर में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सब लोकतंत्र के नाम पर हुआ या फिर वेनेजुएला की धरती के नीचे दबे अरबों डॉलर के खजाने के लिए? खुद ट्रंप के बयानों और अमेरिकी अधिकारियों की बातों को देखें, तो इशारे साफ हैं.

ट्रंप का दावा: तेल भी हमारा, कमाई भी हमारी

हमले के कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वेनेजुएला के तेल नेटवर्क पर नियंत्रण करेगा. बाद में उन्होंने यह भी दोहराया कि वेनेजुएला के तेल से जो पैसा आएगा, उसे वहीं के विकास में लगाया जाएगा. मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप प्रशासन ने साफ कर दिया कि उसकी प्राथमिकता वेनेजुएला का तेल उत्पादन तेजी से बहाल करना और खनन क्षेत्र को फैलाना है.

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हावर्ड लटनिक ने एयर फोर्स वन से पत्रकारों से कहा कि वेनेजुएला के पास स्टील है, खनिज हैं और ऐसे सभी जरूरी मिनरल हैं, जिनकी दुनिया को जरूरत है. उनके मुताबिक, वेनेजुएला का माइनिंग सेक्टर कभी मजबूत था, जो अब खराब हो चुका है, और ट्रंप इसे फिर से खड़ा करना चाहते हैं.

Venezuela Oil And Minerals in Hindi: दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार वेनेजुएला के पास

तेल के मामले में वेनेजुएला दुनिया में नंबर वन है. ऑयल एंड गैस जर्नल के 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, वेनेजुएला के पास 303 अरब बैरल से ज्यादा प्रमाणित तेल भंडार है. यह अमेरिका के तेल भंडार से पांच गुना ज्यादा है, जो करीब 55.25 अरब बैरल है. यही वजह है कि विशेषज्ञ मानते हैं कि वेनेजुएला अमेरिका के लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं. वेनेजुएला OPEC का संस्थापक सदस्य भी है. 1960 में बगदाद में सऊदी अरब, ईरान, इराक और कुवैत के साथ मिलकर इस संगठन की नींव रखी गई थी.

देशकच्चे तेल का प्रमाणित भंडार (अरब बैरल में)
वेनेजुएला303.22
सऊदी अरब267.20
ईरान208.60
कनाडा163.63
इराक145.02
यूएई113.00
कुवैत101.50
रूस80.00
अमेरिका55.25
लीबिया48.36
बाकी दुनिया244.23
कुल1,730.01
(स्रोत: ऑयल एंड गैस जर्नल, 2023)

ओरिनोको बेल्ट: तेल का सबसे बड़ा ठिकाना

वेनेजुएला का ज्यादातर तेल ओरिनोको बेल्ट में मौजूद है. यह इलाका करीब 55 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इसे सरकारी तेल कंपनी PDVSA संभालती है. यहां मिलने वाला तेल बहुत भारी और गाढ़ा होता है, जिसे निकालना और साफ करना आसान नहीं है. विशेषज्ञ बताते हैं कि इस तरह के तेल को रिफाइन करने की तकनीक अमेरिका के पास है, खासकर टेक्सास और लुइसियाना जैसे राज्यों में. यही वजह है कि ओरिनोको बेल्ट अमेरिका के लिए बेहद अहम माना जाता है. (Venezuela Oil And Minerals US Intervention in Hindi)

वेनेजुएला का तेल कौन खरीदता है?

एक समय था जब वेनेजुएला अमेरिका को रोजाना 15 से 20 लाख बैरल तेल भेजता था. लेकिन राजनीतिक अस्थिरता, PDVSA में खराब प्रबंधन, निवेश की कमी और अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से हालात बदल गए. OPEC और PDVSA के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में वेनेजुएला ने औसतन 9.52 लाख बैरल प्रतिदिन तेल उत्पादन किया, जो 2023 में 7.83 लाख बैरल था. 2024 में वेनेजुएला ने तेल निर्यात से 17.52 अरब डॉलर की कमाई की, यह जानकारी Reuters की रिपोर्ट में दी गई है.

चीन सबसे बड़ा खरीदार, अमेरिका दूसरे नंबर पर

रॉयटर्स और ओपेक के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2025 में वेनेजुएला ने करीब 9.52 लाख बैरल प्रतिदिन तेल निर्यात किया. इसमें से 7.78 लाख बैरल तेल चीन गया, यानी कुल निर्यात का करीब 81.7 प्रतिशत. अमेरिका दूसरे नंबर पर रहा, जिसने करीब 15.8 प्रतिशत तेल खरीदा. क्यूबा ने लगभग 2.5 प्रतिशत तेल आयात किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी प्रतिबंधों और रूस व ईरान के सस्ते तेल की वजह से वेनेजुएला को चीन को तेल सस्ती कीमत पर बेचना पड़ता है.

प्राकृतिक गैस में भी वेनेजुएला आगे

तेल के साथ-साथ वेनेजुएला प्राकृतिक गैस के मामले में भी मजबूत स्थिति में है. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के अनुसार, 2023 तक वेनेजुएला के पास करीब 5.5 ट्रिलियन क्यूबिक मीटर गैस भंडार है. यह दक्षिण अमेरिका की कुल गैस का 73 प्रतिशत है. इसमें से करीब 80 प्रतिशत गैस तेल निकालते समय अपने आप निकलती है.

सोने का भंडार: लैटिन अमेरिका में सबसे आगे

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, वेनेजुएला के पास 161.2 टन सोना है, जिसकी मौजूदा कीमत 23 अरब डॉलर से ज्यादा है. 2011 में पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज ने ओरिनोको माइनिंग आर्क की घोषणा की थी. 2016 में मादुरो सरकार ने देश के करीब 12 प्रतिशत इलाके को खनन के लिए खोला. सरकार का कहना था कि यहां सोना, हीरे, निकल, कोल्टन और तांबा मौजूद है. 2018 में मादुरो ने गोल्ड प्लान शुरू किया, लेकिन ज्यादातर खदानें अब भी गैर-सरकारी हथियारबंद समूहों के कब्जे में हैं. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, वेनेजुएला में कम से कम 644 टन सोना है, जबकि सरकार मानती है कि असली आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है.

कोयला, लोहा और हीरे का भी भंडार

2018 की खनिज रिपोर्ट के अनुसार, वेनेजुएला के पास करीब 3 अरब टन कोयला, 14.68 अरब टन लौह अयस्क, 4 लाख टन से ज्यादा निकल, करीब 9.94 करोड़ टन बॉक्साइट और 1 अरब कैरेट से ज्यादा हीरे मौजूद हैं. ओरिनोको माइनिंग आर्क इन सबका सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है.

ये भी पढ़ें:

ग्रीनलैंड पर क्यों टिकी है ट्रंप की नजर, बर्फीली परत के नीचे छुपा है अकूत खजाना

वेनेजुएला के बाद अगला टारगेट कौन? ब्रिटेन में उतरे अमेरिकी लड़ाकू विमान, ग्रीनलैंड से रूस तक बढ़ा टेंशन