रेगिस्तान में बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा शहर, बेमौसम बारिश ने वैज्ञानिकों की बढ़ाई चिंता

Saudi Arabia Snowfall: सऊदी अरब एक ऐसा देश, जिसे दुनिया गर्म और तपते रेगिस्तान के लिए जानती है, वहीं अब पहाड़ और सड़के बर्फ की सफदे चादरों से ढकी है. 

By Sakshi Badal | December 24, 2025 3:06 PM

Saudi Arabia Snowfall: तपती गर्मी और रेगिस्तानों के लिए मशहूर सऊदी अरब में मौसम के बदलाव ने सभी को हैरान कर दिया है. जिस देश में लोग भीषण गर्मी से परेशान रहते हो, वहां यूं अचानक हुई बर्फबारी और तेज बारिश ने लोगों को वाकई में चौंका दिया है. कुछ इसे कुदरत का करिशमा कह रहे हैं को कई लोग बदलते मौसम के पैटर्न पर बाते कह रहे हैं. 17 दिसंबर को तोबुक में हुई भारी बर्फबारी से पूरे शहर के सड़के बर्फ की सफेद चादरों से ढकी हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बेमौसम बारिश की पीछे छिपे विज्ञान के बारे में विस्तार से.

सऊदी अरब के कई क्षेत्रों में बर्फबारी, भारी बारिश और लगभग जीरो डिग्री सेल्सियस तक का तापमान दर्ज किया गया है, जिससे स्थानीय निवासी औऱ विशेषज्ञ दोनों ही इस असाधारण मौसम संबंधी घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उत्साहित है.

उत्तरी तबुक क्षेत्र के पहाड़ी इलाको में बर्फबारी हुई, जहां आमतौर पर पथरीले और शुष्क वातावरण वाले इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं. समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जबल अल-लॉज में पर्यटन स्थल ट्रोजोना में हल्की बर्फबारी और बारिश हुई, जिससे यह पूरा इलाका किसी हिलस्टेशन की तरह दिखाई देने लगा. 

सऊदी अरब में सफेद चादरों से लिपटा शहर, ( फोटो-एक्स )

तापमान घटकर माइनस चार डिग्री सेल्सियस हुआ

यह घटना 17 दिसंबर की जहां सऊदी अरब की ऊबड़ खाबड़ रेगिस्तानी पहाड़ पूरी तरह से सफदे चादरों में लिपट गए जिसके बाद पूरे इलाके में ठंडी हवाओं और कोहरे से ठिठुरन भी तेज हो गई. इस घटना के बाद वहां का तापमान घटकर माइनस चार डिग्री सेल्सियस हो गया. बीर बीन हिरमास और अल उयैना जैसे इलाकों में हुई इस बर्फबारी ने तपते रिगेस्तान को किसी ठंडे हिल स्टेशन में बदल दिया. 

30 सालों बाद सऊदी अरब की तपती रेगिस्तान में गिरा बर्फ, ( फोटो -एक्स )

तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धूम

यहां हुई बर्फबारी की तस्वीरों और वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दिया है जिसे देख लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल है कि यह सच्ची घटना है या फिर AI से बनाए गए वीडियो,फोटो है. ऐसे में आइए जानते हैं की तपती रेगिस्तान में यूं अचानक भारी बर्फबारी के क्या कारण हैं. 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब में बर्फबारी होने का कोई चम्तकार नहीं है बल्कि यह बिल्कुल सामान्य है. हालांकि पूरा सऊदी भीषण तपती गर्मी के लिए जाना जाता है लेकिन इसके तबुक (Tabuk) क्षेत्र की ऊंचाई समुद्र तल से तलभग 2600 मीटर से ज्यादा है जिसके कारण हर साल ठंड के दिनों में यहां का मौसम बिल्कुल ठंडा हो जाता है. लगभग हर साल ही यहां हल्की या भारी बर्फबारी देखने को मिलती है. 

सऊदी अरब के तबोक क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी, ( फोटो- एक्स )

रेगिस्तान में बर्फबारी कैसे हुई? (Saudi Arabia Snowfall)

न्यूज 18 कि एक रिपोर्ट के अनुसार मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अजीब प्रकृतिक घटना के पीछे खास वायुमंडलीय कारण है. हालांकि ऐसी घटनाओं की बढ़ती संख्या ने जयवायु परिवर्तन को लेकर चिंता बढ़ा दिया है.

बेमौसम बारिश ने वैज्ञानिकों की बढ़ाई चिंता (Climate Change)

यूनाइटेड अरब अमिरात (United Arab Of Emirates) में सर्दियों में बारिश होना, अचानक बाढ़ आने से लेकर दक्षिण एशिया में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और यूरोप और उत्तरी अफ्रीका के कुछ हिस्सों में बैमौसम बर्फबारी को लेकर वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि दुनिया भर का मौसम का बदलता पैटर्न हैरान कर देने वाला है.

विशेषज्ञों का कहना है कि सऊदी अरब में अचानक बढ़ी ठंड यह दिखाती है कि दुनिया के सबसे गर्म इलाकों पर भी जलवायु परिवर्तन (Climate Change) का असर साफ दिखाई देने लगा है. 

यह भी पढ़ें: मुस्लिम देश में कुदरत का कहर! भारी बारिश के बाद समंदर हुआ लाल, देखें 5 तस्वीरें

यह भी पढ़ें: गोरिल्ला से अनोखा प्रेम, शिकारियों से भिड़ी महिला, गवां बैठी जान

यह भी पढ़ें: धरती के इस आइलैंड पर नहीं चलती घड़ी! रात के 2 बजे लोग खेलते हैं फुटबॉल, जानें यूरोप के इस देश की वायरल कहानी का सच