यूएई ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा पर लगाई रोक, ऐसा आरोप लगाकर की भारी बेइज्जती

UAE halts Visa for Pakistan Citizens: यूएई ने पाकिस्तानी पासपोर्ट पर अनौपचारिक रूप से वीजा जारी करना बंद कर दिया है. वर्तमान वह केवल ब्लू पासपोर्ट और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को ही वीजा जारी कर रहा है.

UAE halts Visa for Pakistan Citizens: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा जारी करना बंद कर दिया है. आर्थिक समस्या से जूझ रहे पड़ोसी देश के लिए यह समस्या और बड़ी हो सकती है, क्यों के आने वाले समय में अन्य देश भी उसके नागरिकों के लिए यह कदम उठा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो इस प्रतिबंध को हटाने में बड़ी मुश्किल आएगी. पाकिस्तान के एक बड़े अधिकारी के अनुसार उसके नागरिक यूएई में पहुंचने के बाद अपराध गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं. इसको यूएई प्रशासन की चिंताएं बढ़ रही थीं. पाकिस्तान के अतिरिक्त गृह सचिव सलमान चौधरी ने यह जानकारी सीनेट की फंक्शनल कमेटी ऑन ह्यूमन राइट्स की बैठक में दी. 

पाकिस्तानी अख़बार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार कहा कि यूएई ने पाकिस्तानी पासपोर्ट पर अनौपचारिक रूप से वीजा जारी करना बंद कर दिया है. वर्तमान वह केवल ब्लू पासपोर्ट और डिप्लोमैटिक पासपोर्ट रखने वाले पाकिस्तानी नागरिकों को ही वीजा जारी कर रहा है. हालांकि सऊदी अरब और यूएई ने अभी पूरी तरह से पाकिस्तानी पासपोर्ट पर बैन नहीं लगाया है, लेकिन कुछ समय ऐसा प्रस्ताव दोनों देशों में चर्चा का विषय था. चौधरी ने यह भी कहा कि एक बार यह प्रतिबंध लग जाने के बाद इसे हटाना मुश्किल होगा, 

UAE मध्य-पूर्व में पाकिस्तान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदारों में से एक है और बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिक वहाँ रहते और काम करते हैं. लेकिन वे कुछ समय से ऐसे अपराध में शामिल हो रहे हैं, जो खाड़ी देश के प्रशासन के लिए मुश्किल खड़ी करता है. कुछ समय पहले UAE ने वीजा आवेदकों के लिए पुलिस द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य कर दिया था. ओवरसीज एंप्लॉयमेंट प्रमोटर ऐसाम बैग ने कहा कि UAE सरकार को चिंता है कि वर्क वीजा नहीं, बल्कि विजिट वीजी पर जाने वाले पाकिस्तानियों में से कई लोग देश में जाकर भीख मांगने लगते हैं.

कई महीनों से चल रहा था प्रतिबंध का सिलसिला

पाकिस्तानी सीनेटर और सीनेट की मानवाधिकार समिति की अध्यक्ष समीना मुमताज जहरी ने कहा कि बेहद कठिन प्रक्रिया के बाद केवल कुछ ही लोगों को वीजा मिल पाया है. पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार यूएई की ओर से वीजा प्रतिबंध का सिलसिला कई महीनों से चल रहा है. पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तानी वीजा इतनी ज्यादा संख्या में रिजेक्ट किए गए कि गृहमंत्री मोहसिन नकवी को खुद यूएई प्रशासन से बात करनी पड़ी थी. 

पिछले साल शहरों के लोगों पर लगा था प्रतिबंध

दिसंबर 2024 में UAE, सऊदी अरब और कई अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान के कम से कम 30 शहरों के लोगों को वीजा जारी करने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया था. यह कदम उस समय उठाया गया था जब कई पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने, तस्करी, ड्रग ट्रैफिकिंग, मानव तस्करी और अन्य अपराधों में शामिल पाए जाने के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई.

अपने ही बयान से पलटा पाकिस्तान

खाड़ी देश और शहर खासकर दुबई और अबू धाबी लाखों पाकिस्तानी यात्रियों और रोजगार तलाशने वालों की पहली पसंद रहे हैं. हर साल 8,00,000 से अधिक पाकिस्तानी खाड़ी और मध्य-पूर्व देशों के लिए वीजा आवेदन करते हैं. पाकिस्तान अपने बयानों की वजह से भी परेशानी में पड़ जाता है. पाकिस्तान में यूएई दूतावास द्वारा अप्रैल में दिया गया बयान था, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी नागरिक पाँच साल का वीजा ले सकते हैं, पाकिस्तान सरकार ने अब इसे गलत और भ्रामक करार दिया है. वास्तव में, सऊदी अरब ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि भीख मांगने वालों के बढ़ते मामलों को लेकर हालात गंभीर हो रहे हैं. वहीं यूएई ने भी इन्हीं आदतों से तंग आकर पाकिस्तानियों पर सख्ती बढ़ा दी है और वीजा नीतियों को कड़ा कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-

Washington DC Attack: व्हाइट हाउस के पास हुए हमले में एक नेशनल गार्ड की मौत, दूसरे की हालत नाजुक; डोनाल्ड ट्रंप

कैसे नेहरू और चे ग्वेरा की मुलाकातों ने भारत और क्यूबा संबंध स्थापित किया, क्यूबा के राजदूत ने सुनाया पूरा किस्सा

नेपाल के नए नोट पर भारत का क्षेत्र, विदेश मंत्रालय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया, इस चाल के पीछे कहीं चीन तो नहीं!

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >