Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान से तबाही, कालमेगी ने बरपाया कहर, 66 लोगों की मौत
Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में आए ताकतवर तूफान कलमेगी ने भारी तबाही मचाई है. तूफान के कारण अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 26 लोग अभी भी लापता हैं. सबसे ज्यादा नुकसान सेबू प्रांत में हुआ है. 30 सितंबर को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद यह दूसरा मौका है जब फिलीपींस में कुदरत का कहर टूटा है.
Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है. 30 सितंबर 2025 को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से यह देश अभी उबर भी नहीं पाया था कि तूफान ने यहां जमकर तबाही मचा दी है.
मध्य फिलीपींस में कालमेगी तूफान के कारण 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लापता हैं. हताहत लोगों में अधिकतर मौत भीषण बाढ़ में फंसने और तेज बहाव में बह जाने के कारण हुईं है. सेना ने बताया कि मृतकों में छह वैसे लोग भी शामिल हैं जिनकी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मंगलवार को मौत हो गई थी.
नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक और प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश लोगों की मौत मध्य प्रांत सेबू में हुई है. यहां मंगलवार को कालमेगी के कारण अचानक बाढ़ आ गई थी, नदियों में भी उफान है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण कई आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए है. लोग छतों पर रात गुजारने को मजबूर हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बुधवार को बताया कि सेबू में कम से कम 49 लोग मारे गए है. मरने वाले अधिकतर लोग बाढ़ में डूब गए, वहीं कुछ अन्य भूस्खलन और मलबे के गिरने से मारे गए. यहां 13 लोग अब भी लापता हैं. सेबू की गवर्नर ने पामेला बारिकुआट्रो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तूफान से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन इस दौरान अचानक बाढ़ आ गई.
सेबू 24 लाख से अधिक आबादी वाला प्रांत है. यहां तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है. सबसे बड़ी बात की 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा था, जिसमें कम से कम 79 लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे. ऐसे में तूफान की मार ने प्रांत को हिला दिया है.
गवर्नर बारिकुआट्रो ने बताया कि भूकंप से विस्थापित उत्तरी सेबू के हजारों निवासियों को तूफान आने से पहले अस्थायी तंबुओं से निर्मित आश्रय स्थलों तक ले जाया गया था और भूकंप से तबाह हुए उत्तरी कस्बों में कालमेगी के कारण आई बाढ़ का असर कम हुआ. (इनपुट- भाषा)
