Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान से तबाही, कालमेगी ने बरपाया कहर, 66 लोगों की मौत

Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में आए ताकतवर तूफान कलमेगी ने भारी तबाही मचाई है. तूफान के कारण अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 26 लोग अभी भी लापता हैं.  सबसे ज्यादा नुकसान सेबू प्रांत में हुआ है. 30 सितंबर को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद यह दूसरा मौका है जब फिलीपींस में कुदरत का कहर टूटा है.  

By Pritish Sahay | November 5, 2025 10:35 PM

Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है.  30 सितंबर 2025 को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से यह देश अभी उबर भी नहीं पाया था कि तूफान ने यहां जमकर तबाही मचा दी है.

Typhoon kalmaegi

मध्य फिलीपींस में कालमेगी तूफान के कारण 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लापता हैं. हताहत लोगों में अधिकतर मौत भीषण बाढ़ में फंसने और तेज बहाव में बह जाने के कारण हुईं है. सेना ने बताया कि मृतकों में छह वैसे लोग भी शामिल हैं जिनकी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मंगलवार को मौत हो गई थी.

Typhoon kalmaegi

नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक और प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश लोगों की मौत मध्य प्रांत सेबू में हुई है. यहां मंगलवार को कालमेगी के कारण अचानक बाढ़ आ गई थी,  नदियों में भी उफान है. बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण कई आवासीय क्षेत्र जलमग्न हो गए है. लोग छतों पर रात गुजारने को मजबूर हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Typhoon kalmaegi

नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बुधवार को बताया कि सेबू में कम से कम 49 लोग मारे गए है. मरने वाले अधिकतर लोग बाढ़ में डूब गए, वहीं कुछ अन्य भूस्खलन और मलबे के गिरने से मारे गए. यहां 13 लोग अब भी लापता हैं. सेबू की गवर्नर ने पामेला बारिकुआट्रो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तूफान से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन इस दौरान अचानक बाढ़ आ गई.

Typhoon kalmaegi

सेबू 24 लाख से अधिक आबादी वाला प्रांत है. यहां तूफान ने जबरदस्त तबाही मचाई है. सबसे बड़ी बात की 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा था, जिसमें कम से कम 79 लोगों की मौत हुई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे. ऐसे में तूफान की मार ने प्रांत को हिला दिया है.

Typhoon kalmaegi

गवर्नर बारिकुआट्रो ने बताया कि भूकंप से विस्थापित उत्तरी सेबू के हजारों निवासियों को तूफान आने से पहले अस्थायी तंबुओं से निर्मित आश्रय स्थलों तक ले जाया गया था और भूकंप से तबाह हुए उत्तरी कस्बों में कालमेगी के कारण आई बाढ़ का असर कम हुआ. (इनपुट- भाषा)

Typhoon kalmaegi