Trump Tariff War: ट्रंप की टांय-टांय फिस! टैरिफ धमकी से उछला भारत का निर्यात, ‘सिर्फ इसकी वजह से…’

Trump Tariff War: भारत के निर्यातक ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच अमेरिका को माल जल्दी भेज रहे हैं. अप्रैल–जुलाई में निर्यात 21% बढ़ा, लेकिन 50% टैरिफ लागू होने पर व्यवसाय पर गंभीर असर पड़ सकता है.

By Govind Jee | August 18, 2025 9:13 AM

Trump Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के खिलाफ आक्रामक टैरिफ धमकियों ने भारतीय निर्यातकों को अपने माल की शिपमेंट जल्दी करने के लिए मजबूर कर दिया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल–जुलाई के दौरान अमेरिका को निर्यात की वृद्धि कुल निर्यात से सात गुना तेज रही. ट्रंप ने 25% प्रत्यावर्ती टैरिफ लागू किया और भारत के रूस से तेल व्यापार पर अतिरिक्त जुर्माने की चेतावनी दी. इसके चलते अप्रैल में निर्यातकों ने समय से पहले माल भेजने की होड़ लगाई. अब 27 अगस्त को लागू होने वाली अगले 25% टैरिफ की समय सीमा से पहले भी निर्यात में तेजी दिखाई दे रही है. (India Exports US 21 Percent Growth 50 Percent in Hindi)

Trump Tariff War in Hindi: अमेरिका को निर्यात 21% बढ़ा

अप्रैल–जुलाई के दौरान अमेरिका को निर्यात 21% बढ़कर 33.5 बिलियन डॉलर हो गया, जबकि कुल निर्यात सिर्फ 3% बढ़ा और 149.2 बिलियन डॉलर रहा. अमेरिका भारत के कुल निर्यात का 22% हिस्सा बन चुका है, जिससे निर्यातक संभावित 50% टैरिफ के लिए संवेदनशील हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: T20 साबित हुई ट्रंप-पुतिन मीटिंग, रूस ने अमेरिका को अलास्का के ग्राउंड पर दी पटखनी, यूक्रेन बना मूकदर्शक

छूट देने की संभावना बनी

हालांकि अमेरिका के साथ आधिकारिक बातचीत (जो 25 अगस्त से शुरू होनी थी) स्थगित हो गई है, फिर भी निर्यातक अगले कुछ हफ्तों में किसी सकारात्मक हल की उम्मीद कर रहे हैं. एप्पेयरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC) के चेयरमैन सुधीर सेकरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि हमें उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में कुछ सकारात्मक समाधान मिल सकता है. निर्यातकों का कहना है कि उन्होंने पहले से लागू 25% टैरिफ का असर संभाल लिया है, अक्सर लागत को खरीदारों के साथ साझा करके और समय सीमा से पहले शिपमेंट तेज़ करके. अगले चरण के लिए कुछ अनुबंधों में शर्तें शामिल की गई हैं कि यदि अतिरिक्त टैरिफ हटा दिया गया, तो छूट लागू नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: Pakistan Tragedy: पाकिस्तान में मचा हाहाकार, 48 घंटे में 321 मौतें! लोग बोले–कयामत आ गई

उद्योग नेताओं का चेतावनी

हालांकि, उद्योग नेता चेतावनी देते हैं कि 50% टैरिफ असंभव होगा. काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन राजेंद्र कुमार जालान ने कहा कि हम केवल 5-7% के बहुत ही पतले मार्जिन पर काम करते हैं. 25% अतिरिक्त टैरिफ के असर को कम करने के लिए बड़े डिस्काउंट देने का सवाल ही नहीं उठता. हम अपने मुनाफे को कम कर सकते हैं लेकिन घाटे के साथ व्यवसाय नहीं चला सकते. ट्रंप की धमकी ने भारतीय निर्यातकों को तेजी से शिपमेंट करने के लिए प्रेरित किया, जिससे अमेरिका को निर्यात में रिकॉर्ड वृद्धि हुई. लेकिन 50% टैरिफ लागू होने पर व्यवसाय अस्थिर हो सकता है.