ट्रंप ने खेला बड़ा दांव! चीन और कोरिया से मुलाकात की तैयारी में अमेरिका; रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Trump Prepares South Korea Visit: अक्टूबर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साउथ कोरिया यात्रा पर होंगे, एक रिपोर्ट से बातें निकल कर सामने आ रही हैं. एपीईसी समिट के दौरान उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और संभवत: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से मुलाकात की चर्चाएं तेज हैं. यह दौरा निवेश, व्यापार और वैश्विक राजनीति पर असर डाल सकता है.

By Govind Jee | September 7, 2025 8:47 AM

Trump Prepares South Korea Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अक्टूबर में साउथ कोरिया की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. यहां होने वाले एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) ट्रेड मंत्रियों के सम्मेलन में उनकी मौजूदगी तय मानी जा रही है. इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की चर्चाएं जोरों पर हैं. हालांकि अभी तक इस बैठक को लेकर कोई पक्की योजना नहीं बनी है. एपीईसी का सम्मेलन साउथ कोरिया के शहर ग्योंगजू में अक्टूबर के आखिर से नवंबर की शुरुआत तक आयोजित किया जाएगा. ट्रंप अपने शीर्ष सलाहकारों के साथ इसमें शामिल होंगे. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, यह यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के लिहाज से अहम मानी जा रही है.

शी जिनपिंग का न्योता, लेकिन तारीख तय नहीं

पिछले महीने हुई फोन कॉल में शी जिनपिंग ने ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को चीन आने का निमंत्रण दिया था, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया. हालांकि अभी तक इस यात्रा की तारीख घोषित नहीं हुई है. व्हाइट हाउस अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कोरिया यात्रा के दौरान ट्रंप अन्य देशों का दौरा भी कर सकते हैं. अमेरिकी प्रशासन ने साफ किया है कि यह विदेश यात्रा केवल कूटनीतिक नहीं, बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगी. ट्रंप की कोशिश होगी कि वे अमेरिका के लिए निवेश जुटाएं. हाल ही में उन्होंने सऊदी अरब, कतर और यूएई की यात्राओं में यही रणनीति अपनाई थी.

पढ़ें: India Russia Oil Trade: भारत की रूस से तेल खरीद पर हंगामा! ट्रंप के सलाहकार नवारो का X पर बवाल

Trump Prepares South Korea Visit: उत्तर कोरिया से मुलाकात की संभावना

ट्रंप की मौजूदगी इस समिट को और खास बना सकती है क्योंकि इसमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की संभावना भी जताई जा रही है. हालांकि किम समिट में शामिल होंगे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं है. अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि इस समय उनका मुख्य ध्यान शी जिनपिंग से मुलाकात पर है.

पिछले सप्ताह साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने ट्रंप को एपीईसी समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया था. इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि यह मंच किम जोंग उन से मुलाकात का भी अवसर हो सकता है. ट्रंप ने इस विचार पर सहमति जताई और कहा, “मैं यह करूंगा, और हम बातचीत करेंगे. वे मुझसे मिलना चाहते हैं. हम उनसे मिलने को उत्सुक हैं और रिश्ते बेहतर करेंगे.”

बीजिंग में मोदी-शी-पुतिन की बैठक पर ट्रंप का हमला

ट्रंप की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब उनके संबंध शी जिनपिंग और किम जोंग उन दोनों से तनावपूर्ण हैं. हाल ही में बीजिंग में शी जिनपिंग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किम जोंग उन की मेजबानी की. यह आयोजन चीन की सैन्य परेड का हिस्सा था.

इस पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा था कि राष्ट्रपति शी और चीन के लोगों को महान उत्सव की शुभकामनाएं. कृपया मेरी गर्मजोशी भरी शुभकामनाएं पुतिन और किम जोंग उन को भी दें, जब आप अमेरिका के खिलाफ साजिश रच रहे हों. उन्होंने शी, पुतिन और मोदी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि लगता है हमने भारत और रूस को चीन के गहरे अंधेरे में खो दिया है. कामना है कि उनका भविष्य समृद्ध हो. हालांकि बाद में ट्रंप ने नरमी दिखाते हुए कहा कि वे नहीं मानते कि भारत चीन के खेमे में चला गया है.

ये भी पढ़ें: 1150000000 रुपये का दरिया-ए-नूर, 117 साल बाद बांग्लादेश में खुलेगा कोहिनूर हीरे की बहन का रहस्य

ट्रे़ड वार और टैरिफ विवाद

ट्रंप और शी की संभावित मुलाकात ऐसे वक्त हो रही है जब दोनों देशों के बीच टैरिफ विवाद चरम पर है. अप्रैल में ट्रंप ने चीनी आयात पर 145 फीसदी शुल्क लगाया था, जिसके जवाब में चीन ने अमेरिकी सामान पर 125 फीसदी टैरिफ लगाया. यह टैरिफ हाल ही में दोबारा लागू होने वाले थे, लेकिन ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश जारी कर नवंबर तक रोक लगा दी.