ट्रंप ने दी ईरान को फिर धमकी, कहा- नहीं रख सकते परमाणु हथियार, इजराइल का ताबड़तोड़ हमला जारी

Trump Big Warning: इजराइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जारी जी-7 शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले रवाना हो गए. ट्रंप में मीडिया से बात करने के दौरान कहा कि ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता. उन्होंने गाजा में संघर्ष विराम समेत पश्चिम एशिया में तनाव कम करने की अपील की.

By Pritish Sahay | June 17, 2025 7:51 PM

Trump Big Warning: इजराइल मंगलवार को तेहरान पर अपने हवाई हमले तेज कर दिये हैं. ईरान पर इजराइली मिसाइल कहर बनकर टूट रहे हैं. उसके फाइटर फ्लेन भी हमला कर रहे हैं.  इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राजधानी तेहरान के निवासियों को शहर खाली करने की चेतावनी दी. ट्रंप ने कनाडा में जारी जी-7 शिखर सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर वाशिंगटन रवाना होने से पहले संदेश में लिखा, ‘ईरान परमाणु हथियार नहीं रख सकता.’ उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा ‘‘सभी को तेहरान तत्काल खाली कर देना चाहिए.’’

हम संघर्ष विराम से भी बेहतर चीज को देख रहे- ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार किया है कि वह संघर्ष विराम पर काम करने के लिए जल्दबाजी में लौटे हैं. वाशिंगटन लौटते समय एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा “मैं संघर्ष विराम की तरफ नहीं देख रहा हूं. हम उससे भी बेहतर चीज की तरफ देख रहे हैं.” उन्होंने तेहरान को खाली करने का अनुरोध क्यों किया मीडिया के इस सवाल पर ट्रंप ने कहा “मैं बस यही चाहता हूं कि लोग सुरक्षित रहें.” इससे पहले इजराइली सेना ने भी तेहरान के एक इलाके के लगभग 3,30,000 निवासियों से इलाके को खाली करने की अपील की थी.

ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना मकसद- इजराइल

इजराइल की ओर से कहा गया है कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों, परमाणु वैज्ञानिकों, यूरेनियम संवर्धन स्थलों और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर उसका ताबड़तोड़  हमला ईरान को परमाणु हथियार बनाने के और करीब आने से रोकने के लिए जरूरी है. शुक्रवार से अब तक हुए इजराइली हमलों में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं. ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर 370 से ज्यादा मिसाइलें और सैकड़ों ड्रोन दागे हैं. इन हमलों में अब तक इजराइल में 24 लोग मारे गए हैं और 500 से ज्यादा घायल हुए हैं. इस बीच, इजराइली सेना ने कहा कि मंगलवार को फिर से मिसाइलें छोड़ी गई हैं.

तेहरान में दुकानें बंद, गैस के लिए लगी कतार

इजराइल के हमले के खौफ में ईरान की राजधानी तेहरान में दुकानें बंद हैं और गैस के लिए कतारें लगी हैं. तेहरान का मुख्य इलाका मंगलवार सुबह से ही खाली होने लगा और कई दुकानें बंद रहीं. प्राचीन ग्रैंड बाजार भी बंद रहा. इसके अलावा तेहरान से पश्चिम की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात जाम की स्थिति देखी गई. कई लोग कैस्पियन सागर क्षेत्र की ओर जाते दिखाई दिए. तेहरान में पेट्रोल पंपों पर भी लंबी कतारें देखी गईं. इजराइल और ईरान के बीच बीते शुक्रवार से ही वार पलटवार चल रहा है.