थाईलैंड में चलती ट्रेन पर गिरी क्रेन, 22 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल, क्या है इसका चीन कनेक्शन?
थाईलैंड के नॉर्थ ईस्ट इलाके में एक चलती ट्रेन पर क्रेन गिर गई. उत्तर-पूर्वी प्रांत उबोन राचथानी की ओर जा रही थी, जब एक निर्माण क्रेन ट्रेन के एक डिब्बे पर आ गिरा. यह दुर्घटना बुधवार सुबह बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन राचासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई.
थाईलैंड के उत्तर पूर्वी क्षेत्र नाखोन रत्चासिमा में बुधवार को एक यात्री ट्रेन पर निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेन गिर गई. इस घटना के बाद चलती ट्रेन पटरी से उतर गई और उसमें आग लग गई. इस घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है और 64 अन्य घायल हुए हैं. नाखोन रत्चासिमा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार, एक ‘एलिवेटेड हाई-स्पीड रेलवे’ के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही क्रेन बैंकॉक से उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही ट्रेन पर गिर गई. परिवहन मंत्री पिफत रत्चकितप्राकन ने बताया कि उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं. विभाग ने ‘फेसबुक’ पोस्ट में कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. बचावकर्मी ट्रेन के अंदर फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.
यह ट्रेन बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तर-पूर्वी प्रांत उबोन राचथानी की ओर जा रही थी, जब एक निर्माण क्रेन ट्रेन के एक डिब्बे पर आ गिरा. यह दुर्घटना बुधवार सुबह बैंकॉक से लगभग 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन राचासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई. थाईलैंड के परिवहन मंत्री फिपहट राचकिटप्रकार्न ने बताया कि ट्रेन में लगभग 195 यात्री सवार थे. अधिकारी मृतकों की पहचान करने और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने में जुटे हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कई लोग डिब्बे में फंसे थे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ट्रेन को भारी नुकसान दिख रहा है. बचावकर्मी मुड़े हुए लोहे को काटकर पटरी से उतरे डिब्बों में फंसे यात्रियों तक पहुंचने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दमकल विभाग, मेडिकल टीमें और डिजास्टर रिस्पांस टीम सहित आपातकालीन सेवाओं को तुरंत मौके पर भेजा गया ताकि राहत और बचाव कार्य किया जा सके. थाई सरकार के जनसंपर्क विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि क्रेन गिरने के तुरंत बाद कई बचाव दलों को तैनात किया गया. विभाग ने यह भी कहा कि हादसे के समय कई यात्री ट्रेन के डिब्बों के अंदर फंसे हुए थे.
सुरक्षा मानकों को लेकर खड़े हुए सवाल
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एक हाई-स्पीड रेल परियोजना पर काम कर रही क्रेन अचानक ढह गई और गुजरती हुई ट्रेन से टकरा गई. इससे ट्रेन पटरी से उतर गई और कुछ समय के लिए उसमें आग भी लग गई. पुलिस ने कहा, “आग पर काबू पा लिया गया है और अब बचाव कार्य जारी है.” हाल के वर्षों में थाईलैंड में कई औद्योगिक और निर्माण से जुड़े हादसे सामने आए हैं, जिनसे सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता बढ़ी है. बुधवार की इस त्रासदी के बाद, अधिकारियों ने क्रेन गिरने के कारणों की जांच और जिम्मेदारी तय करने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.
चीन से क्या इसका संबंध?
गिरी हुई क्रेन लगभग 5.4 अरब डॉलर की हाई-स्पीड रेल परियोजना का हिस्सा थी. यह परियोजना बीजिंग समर्थित है और थाईलैंड में एक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क विकसित करने के लिए शुरू की गई है. इसका उद्देश्य 2028 तक बैंकॉक को लाओस के रास्ते चीन के कुनमिंग शहर से जोड़ना है. यह परियोजना चीन की विशाल ‘बेल्ट एंड रोड’ बुनियादी ढांचा पहल का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें:-
मैं उन्हें नहीं जानता, लेकिन उनको भारी समस्या होने वाली है… अब ट्रंप ने ग्रीनलैंड के पीएम को दी धमकी
फोर्ड फैक्ट्री में ट्रंप का आपत्तिजनक इशारा, कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप, VIDEO हुआ वायरल
