बीवी, बच्ची के साथ लौटे तारिक, बांग्लादेश में रहमान की वापसी; चुनाव की तैयारी, अब बनेंगे मतदाता, भरेंगे नामांकन पत्र

Tarique Rahman Bangladesh Returns: तारिक रहमान 17 वर्षों के निर्वासन के बाद आज, गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 को ढाका लौट रहे हैं. उनका जहाज सुबह 11:20 बजे (स्थानीय समय) ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगा. ढाका पहुंचने के बाद, तारिक रहमान पार्टी द्वारा आयोजित एक संक्षिप्त स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे.

By Anant Narayan Shukla | December 25, 2025 11:43 AM

Tarique Rahman Bangladesh Returns: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 वर्षों के निर्वासन के बाद आज, गुरुवार, 25 दिसंबर 2025 को ढाका लौट रहे हैं. उनके आगमन को लेकर पार्टी की ओर से व्यापक तैयारियाँ की गई हैं. बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पूर्व बांग्लादेशी राष्ट्रपति जियाउर रहमान और पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान बुधवार को (स्थानीय समय) लंदन से बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान से रवाना हुए. उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और बेटी जाइमा रहमान भी हैं.

यह उड़ान ढाका पहुंचने से पहले सिलहट में ठहराव करेगी और इसके बाद लगभग सुबह 11:20 बजे (स्थानीय समय) ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगी. BNP की ब्रिटेन इकाई के नेता और कार्यकर्ता उन्हें एयरपोर्ट तक छोड़ने पहुंचे और रवाना किया. इस बीच बांग्लादेश में, BNP कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यवाहक प्रमुख के स्वागत के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियाँ की हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेता, जिनमें स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं, एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी करेंगे. इसके बाद एक संक्षिप्त स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने तारिक रहमान की वापसी से पहले हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 24 घंटे के लिए आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. अधिकारियों के मुताबिक यह प्रतिबंध 24 दिसंबर शाम 6 बजे से 25 दिसंबर शाम 6 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान केवल वैध टिकट और पासपोर्ट रखने वाले यात्रियों को ही एयरपोर्ट में प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि अन्य सभी आगंतुकों और साथ आने वाले लोगों को एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

अपनी पत्नी और बच्ची के साथ तारिक रहमान. फोटो- एक्स.

हर ओर स्वागत का माहौल

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि सरकार ने तारिक रहमान की देश वापसी का स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि BNP के साथ समन्वय में सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और पार्टी की ओर से की गई सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलम ने कहा कि सरकार पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए “हर संभव प्रयास” कर रही है.

कैसा रहेगा उनका कार्यक्रम?

ढाका पहुंचने के बाद, तारिक रहमान पार्टी द्वारा आयोजित एक संक्षिप्त स्वागत समारोह में हिस्सा लेंगे. यह 300 फीट रोड पर होगा, जिसे अब 36 जुलाई एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है. BNP स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और ‘तारिक होमकमिंग कमेटी’ के संयोजक सलाहुद्दीन अहमद ने कहा कि 300 फीट रोड पर होने वाले कार्यक्रम में कार्यवाहक अध्यक्ष का एक छोटा संबोधन भी होगा. इसके बाद वह एवरकेयर अस्पताल जाकर अपनी बीमार मां खालिदा जिया से मुलाकात करेंगे फिर ढाका के गुलशन एवेन्यू स्थित अपने आवास पर जाएंगे. इसके साथ ही वह युवा नेता उस्मान हादी की कब्र पर भी जाएंगे, जिनकी हाल ही में ढाका विश्वविद्यालय की सेंट्रल मस्जिद के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

अब कराएंगे मतदाता पंजीकरण

बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार अपने दौरे के दौरान, तारिक रहमान 27 दिसंबर को मतदाता के रूप में पंजीकरण भी कराएंगे. शनिवार को चुनाव कार्यालय खुले रहेंगे, जिससे तारिक रहमान सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी कर सकेंगे, जिनमें राष्ट्रीय पहचान पत्र (नेशनल आईडी कार्ड) प्राप्त करना भी शामिल है. 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों के लिए खालिदा जिया और तारिक रहमान के नामांकन पत्र पहले ही बोगुरा में एकत्र कर लिए गए हैं.

हवाई जहाज में रहमान, पत्नी और बेटी. फोटो- एक्स

BNP की बोगुरा जिला इकाई के अध्यक्ष रेजाउल करीम बादशा के अनुसार, खालिदा जिया का नामांकन पत्र बोगुरा-7 सीट से, जबकि तारिक रहमान का नामांकन पत्र बोगुरा-6 सीट से लिया गया है. पूर्व सांसद हेलालुज्जमान तालुकदार लालू ने खालिदा जिया की ओर से नामांकन पत्र लिया, जबकि तारिक रहमान की ओर से यह फॉर्म रेजाउल करीम बादशा ने एकत्र किया था.

2007 में गिरफ्तार हुए थे रहमान; फिर ब्रिटेन रवानगी

तारिक रहमान को वर्ष 2007 में कार्यवाहक सरकार के कार्यकाल के दौरान गिरफ्तार किया गया था. करीब 18 महीने तक जेल में रहने के बाद वह 2008 में इलाज के लिए ब्रिटेन चले गए थे. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के पुत्र तारिक रहमान, जिनकी उम्र 60 वर्ष है, फरवरी में प्रस्तावित आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदारों में गिने जा रहे हैं. खालिदा जिया इस समय अस्वस्थ हैं और उनकी उम्र 80 वर्ष बताई जा रही है.

हसीना सरकार गिरने के बाद बदले हालात में रहमान की वापसी

बीते करीब 17 वर्षों से लंदन में आत्म-निर्वासन में रह रहे थे और अब बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान गुरुवार को देश लौट रहे हैं. पिछले साल 5 अगस्त 2024 को छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों के चलते तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से हटने के बाद देश की राजनीति में बड़ा बदलाव आया है. बदले हुए हालात में बीएनपी एक बार फिर मुख्य राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरकर सामने आई है. लगभग डेढ़ साल से अंतरिम सरकार चला रहे मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में 12 फरवरी को चुनाव की घोषणा की गई है. इसके साथ ही उनके द्वारा पेश किए गए सुधारों पर भी जनमत संग्रह इसी दिन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें:-

यूनुस सरकार ने दरकिनार की अमेरिकी सांसदों की चिंता, अवामी लीग पर फैसला अटल; चुनाव में कोई भागीदारी नहीं

ढाका विस्फोट कैसे हुआ, चर्च वाली गली में बम से मरने वाला कौन था? सामने आई नई डिटेल

शेख हसीना की पार्टी अब भी लड़ सकती है चुनाव, बांग्लादेश के पत्रकार ने दिया जमात-ए-इस्लामी वाला आइडिया