सीरिया की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान जोरदार धमाका, 5 की मौत, वीडियो आया सामने

Syria Mosque Explosion: सीरिया के होम्स में इमाम अली इब्न अबी तालिब की अलावी मस्जिद में बम धमाका हुआ, जिसमें 5 लोग मारे गए और 21 घायल हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े बताए. हमले की प्रकृति अभी साफ नहीं है. सीरिया के विदेश मंत्रालय ने इसे मानवता पर हमला बताया है. धार्मिक स्थलों पर बार-बार हो रहे हमलों से सुरक्षा और नागरिकों की सेफ्टी को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं.

By Govind Jee | December 26, 2025 6:48 PM

Syria Mosque Explosion: सीरिया के होम्स शहर में अलावाइट मुस्लिम समुदाय की इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद में शुक्रवार को एक धमाका हुआ. यह धमाका उस समय हुआ जब मस्जिद में सबसे ज्यादा लोग, यानी शुक्रवार की नमाज के लिए इकट्ठा थे. सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (SANA) के अनुसार, प्रारंभिक आंकड़ों में इस धमाके में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई और 21 लोग घायल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी नजीब अल-नासन ने बताया कि ये आंकड़े प्रारंभिक हैं और बढ़ सकते हैं. धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और जांच जारी है.

Syria Mosque Explosion Friday Prayers in Hindi: हमले के दोषियों की पहचान के लिए जांच शुरू की

सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका आत्मघाती हमलावर की वजह से हुआ या किसी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से. सीरियन अधिकारियों ने भी हमले के दोषियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है. सीरिया ने मस्जिद पर हमले की कड़ी निंदा की है. 

विदेश मंत्रालय ने इसे मानव और नैतिक मूल्यों पर “निर्भीक हमला” बताया और कहा कि यह सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने की बार-बार की जा रही कोशिशों का हिस्सा है. मंत्रालय ने कहा कि सीरिया आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने के अपने दृढ़ संकल्प पर कायम है और ऐसे अपराधों से देश की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा की कोशिशों में कोई रुकावट नहीं आएगी. दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.

धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले और चिंता

यह हमला सीरिया में धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों की नई घटना है. इससे नागरिक सुरक्षा और संप्रदायिक तनाव पर गंभीर सवाल उठते हैं. उदाहरण के लिए, 22 जून को दमिश्क में ग्रीक ऑर्थोडॉक्स सेंट इलियास चर्च पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए और 60 से ज्यादा घायल हुए. इसे ‘सराया अंसार अल-सुन्ना’ नामक समूह ने अंजाम देने का दावा किया, जिसे इस्लामिक स्टेट (IS) से जोड़ा जाता है. इसके अलावा, इस महीने सेंट माइकल चर्च में आग लगाई गई और नवंबर में सेंट सिरिल चर्च में वर्जिन मैरी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें:

क्या पगला गए हैं इस देश के लोग? भालू मारकर ले रहे हैं स्वाद का चटखारा, चीन से लड़ने की ये कैसी तैयारी!

‘कतरगेट’ क्या है, जिसमें फंसे नेतन्याहू, विपक्षी बोले; इजरायली इतिहास में देशद्रोह का सबसे गंभीर मामला