Russia Earthquake Video: भूकंप के झटके से हिलने लगीं इमारतें, डरावने वीडियो वायरल

Russia Earthquake Video: बुधवार सुबह रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. भूकंप के कारण रूस , जापान , गुआम, हवाई और अलास्का सहित पूरे प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी हो गई है.

By ArbindKumar Mishra | July 30, 2025 8:10 AM

Russia Earthquake Video: अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप रूस के पेट्रोपावलोवस्क से 136 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में आया. जिसकी गहराई 74 किलोमीटर बताई जा रही है.

शक्त्तिशाली भूकंप से हिलने लगी इमारतें

रूस के पास आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से इमारतें पत्ते की तरह हिलने लगीं. सोशल मीडिया पर भूकंप से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भूकंप से पूरी इमारत हिलने लगती है. घर के अंदर रखे सामान अपनी जगह से इधर-उधर गिरते नजर आ रहे हैं.

पूरी दुकान गिर गई

भूकंप से जुड़ा एक अन्य वीडियो में आप देख सकते हैं कि भूकंप से पहले एक महिला एक दुकान में आराम से कुर्सी पर बैठी दिख रही है. लेकिन भूकंप के तेज झटकों से पूरी दुकान हिलने लगती है और दुकान में रखे सामान पूरी तरह से गिर जाते हैं. यहां तक की महिला भी अपनी कुर्सी से गिर जाती है.

ये भी पढ़ें: Russia Earthquake: रूस के पास 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, जापान तक सुनामी की चेतावनी, हिलने लगीं इमारतें