कोलंबिया में सरकार के खिलाफ तेज हो रहा है विरोध प्रदर्शन अबतक 42 की मौत, 168 लापता

लोकपाल द्वारा जारी किए गए नए आंकड़े ‘टेम्ब्लोर्स' के आंकड़ों से भी मिलते हैं. टेम्ब्लोर्स' एक गैर-सरकारी समूह है, जो पुलिस द्वारा की जाने वाली हिंसा पर नजर रखता है. जानकारी के अनुसार दंगा रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2021 10:48 AM

कोलंबिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़े की पुष्टिकोलंबिया के मानवाधिकार लोकपाल ने की है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 168 लोग लापता है. इन सब के बावजूद विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.

लोकपाल द्वारा जारी किए गए नए आंकड़े ‘टेम्ब्लोर्स’ के आंकड़ों से भी मिलते हैं. टेम्ब्लोर्स’ एक गैर-सरकारी समूह है, जो पुलिस द्वारा की जाने वाली हिंसा पर नजर रखता है. जानकारी के अनुसार दंगा रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी गई.

Also Read: ऑक्सीजन की कमी के कारण गोवा के सरकारी अस्पताल में 26 लोगों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईकोर्ट से की जांच की मांग

कोलंबिया पुलिस लगातार विरोध प्रदर्शन रोकने की कोशिश कर रही है और इस कोशिश में उन पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. पुलिस पर आरोप है कि वह ज्यादा बल का इस्तेमाल कर रही है. यह विरोध प्रदर्शन इसलिए इतना उग्र हो रहा है क्योंकि सरकार पर आरोप है कि वह अपने घाटे को कम करने के लिए करों में वृद्धि कर रही है.

इसे लेकर 28 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन तेज हुए. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने दो मई को अपनी 6.7 अरब डॉलर की कर योजना को वापस ले लिया था और इसके अगले ही दिन वित्त मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया.

Also Read: भाजपा अध्यक्ष ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी कहा- संक्रमण काल में ओछेपन की हरकत के लिए कांग्रेस को याद किया जायेगा

इसके बावजूद भी विरोध प्रदर्शन कम नहीं हो रहा है. इस आंदोलन के साथ – साथ अब सरकार से कई नयी मांग की उम्मीद आंदोलन को और तेज कर रही है. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी अब एक करोड़ लोगों के लिए आय योजना, मुफ्त ट्यूशन सेवा और पुलिस सेवा में सुधार सहित कई और मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version